9 साल बाद IPL में वापसी कर सकते हैं श्रीसंत, जानिए किस बेस प्राइज के साथ मेगा ऑक्शन में हो रहे हैं शामिल
Published - 01 Feb 2022, 02:08 PM

Table of Contents
IPL Mega Auction 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है, कुछ ही दिन में शुरू होने वाली मेगा नीलामी के लिए फैंस काफी ज़्यादा एक्साइटेड हैं. आगामी मेगा ऑक्शन आईपीएल 2022 का आयोजन 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु में किया जाएगा. जिसमें इस बार भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी एस श्रीसंत ने भी भाग लेने का सोचा है. जिसके चलते उन्होंने आगामी मेगा ऑक्शन में अपना नाम 50 लाख के बेस प्राइस पर ड्राफ्ट करवाया है.
एस श्रीसंत करना चाहते हैं आईपीएल में वापसी
आपको बता दें कि इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में तमिलनाडु से आने वाले भारत के मोस्ट सीनियर खिलाड़ी एस श्रीसंत ने भी भाग लेने का फैसला किया है. वहीं श्रीसंत ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था.
जिसके बाद उनपर स्पॉट फिक्सिंग के विवाद में बीसीसीआई ने आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर भी बैन लगा दिया था. इसके बाद श्रीसंत ने तकरीबन 7 साल बाद क्रिकेट जगत में एंट्री की, और तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए.
पिछले साल भी दिया था नाम
हालांकि श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी करते हुए , पिछले सीज़न के ऑक्शन में भी 75 लाख रूपये के बेस प्राइस से अपना नाम ड्राफ्ट करवाया था. लेकिन किसी भी फ्रैंचाइज़ी द्वारा उनको शॉर्टलिस्ट ही नहीं किया गया. मगर श्रीसंत ने हार नहीं मानी और इस बार ऑक्शन में एक बार फिर अपना नाम दिया है और आईपीएल में लगभग 9 साल बाद वापसी करना चाहा है. कुछ समय पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम में वापसी करने के लिए भी अपनी मंशा ज़ाहिर की थी.
श्रीसंत का आईपीएल में प्रदर्शन
अगर श्रीसंत के आईपीएल करियर की बात करें तो, श्रीसंत आईपीएल में 2008 से 2013 के दौरान पंजाब किंग्स, कोची टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नज़र आए हैं. इन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में कुल 44 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 8.14 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 40 विकेट चटकाए हैं. वहीं अगर श्रीसंत के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 90 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 169 विकेट झटकी हैं.
आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में ये खिलाड़ी किसी भी फ्रैंचाइज़ी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि श्रीसंत के पास अच्छा अनुभव है और वह अपनी मौजूदगी से किसी भी टीम के बॉलिंग यूनिट को और भी ज़्यादा मज़बूती प्रदान कर सकते हैं. बहरहाल, अब देखने वाली बात है कि आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में कौन सी फ्रैंचाइज़ी इनका फिर से आईपीएल खेलने का सपना साकार करती भी है या फिर एक बार फिर श्रीसंत को आईपीएल खेलने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022 ipl S. Sreesanth INDIAN PREMIER LEAGUE