IPL 2022: रैना, मोर्गन, स्मिथ समेत इन 6 दिग्गजों पर नहीं लगी बोली, वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन भी नहीं जीत पाया किसी फ्रैंचाइजी का दिल

Published - 14 Feb 2022, 05:20 AM

ipl_2022_unsold_players

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) खत्म भले ही हो गया. लेकिन अपनी खट्टी मीठी यादें लोगों के जहन में छोड़ गया. इस साल मेगा ऑक्शन 2022 कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी हैं, तो कई खिलाड़ियों के किस्मत पर ग्रहण लगा.

आईपीएल के कई बड़े प्लेयर्स हैं, जिनको फ्रेंचाइजियों ने नजरअंदाज किया है. उन्हें खरीदार तक नहीं मिला. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले.

किसी खिलाड़ी को तो अपनी बेस प्राइस से कई गुना ऊंची कीमत मिली, तो वहीं कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिन्हें काफी ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद थी. आइये जानते हैं ऐसे ही 6 बड़े खिलाड़ियों के बारे में....

सुरेश रैना

Suresh Raina
Suresh Raina

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) जिन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है. सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले और दूसरे दिन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया. बता दें कि सुरेश रैना ने अब तक 205 आईपीएल मैचों में 5,528 रन बनाए हैं.

रैना के ना बिकने की वजह ये रही कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते। इस कारण उन पर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया. आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि रैना का क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया. रैना को कभी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा था. रैना पर बोली नहीं लगने से उनके फैंस का दिल टूट गया.

एरोन फिंच

aaron finch injury

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में पहली बार टी 20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया. फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी. फिंच अब तक 84 टी 20 मैचों में 35.40 की औसत से 2,616 रन बना चुके हैं. वहीं 87 आईपीएल मैचों में वे 25.70 की औसत से 2,005 रन बना चुके हैं. उन्हें नहीं खरीदा गया. ये फैसला काफी हैरानी भरा रहा.

एरोन फिंच का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था. वह आईपीएल 2021 में भी नहीं बिके थे. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद आरोन फिंच (Aaron Finch) का कॉन्फिडेंस काफी हाई था, लेकिन फिर भी भारत की घरेलू लीग में खेलने के लिए उन्हें नहीं चुना गया. फैंचाइजियों द्वारा उनमें दिलचस्पी ना दिखाना सभी के लिए हैरानी भरा था, चूंकि उनके पास कैप्टेंसी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देने की क्षमता है। हालांकि पिछले साल भी ऑक्शन में वह अनसोल्ड ही रहे थे।

इयोन मोर्गन

Eoin Morgan

इंग्लैंड की टी 20 और वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का नहीं बिकना भी काफी हैरानी भरा रहा. इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में इयोन मोर्गन ऐसे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड को वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बनाया. साल 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर हराकर खिताब जीता था. मोर्गन ने 115 टी 20 मैचों में 28.60 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं.

वहीं आईपीएल के 83 मैचों में उनके नाम 22.70 की औसत से 1,405 रन दर्ज हैं. पिछली बार वे केकेआर के लिए न केवल खेले बल्कि उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हां, वह टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके, लेकिन वह कैप्टेंसी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. हालांकि डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज के साथ मोर्गन अनसोल्ड रहे।

इमरान ताहिर

Imran Tahir ipl

साउथ अफ्रीका के अनुबवी स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) भी हिस्सा ले रहे थे. इमरान ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में इमरान ताहिर को भी दोनों दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये थी. आईपीएल 2019 में पर्पल कैप जीतने वाले इमरान ताहिर ने अब तक आईपीएल में 59 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 20.77 के बेहद शानदार औसत से 82 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.76 का रहा है. जबकि उनका औसत 16.05 का रहा है. ताहिर का आईपीएल (IPL) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था.

शाकिब अल हसन

Shakib-Al-Hasan

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को भी दोनों दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये था. बता दें कि, शाकिब अल हसन ने अब तक आईपीएल के 71 मैचों में 63 विकेट और 793 रन अपने नाम किए हैं. शाकिब अल हसन के नहीं बिकने की सबसे बड़ी वजह रही गुस्सैल स्वभाव, हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान मैदान अंपायर के साथ गाली-गलौज भी की थी. उनके आक्रामक स्वभाव के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ा.

वो पिछला सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. उन्हें इस साल किसी ने नहीं खरीदा. शाकिब अल हसन बल्ले और गेंद के साथ ही साथ फील्ड में भी योगदान देता हुआ नजर आता है. जिसके कारण ही उनपर कई टीमों ने दांव लगाया.

स्टीव स्मिथ

Steve Smith Auction 2022

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को भी पहले और दूसरे दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये था. स्मिथ ने अब तक आईपीएल के 103 मैचों में 2,485 रन अपने नाम किए हैं. स्मिथ की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में होती है. स्मिथ के नहीं बिकने की असल वजह रही उनका पिछले आईपीएल सीजन का खराब प्रदर्शन.

वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेगा ऑक्शन 2022 में ना चुने जान के पीछे वजह बताई जा रही है कि स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में महेश तीक्षणा ने मिडविकेट की तरफ एक जोरदार शॉट लगाया. स्मिथ ने छक्का बचाने के चक्कर में डाइव लगाई.

हालांकि, वो इस कोशिश में नाकाम रहे और उनका सिर भी जमीन पर जा लगा. इसके बाद स्मिथ मैदान पर चोटिल हो गये थे. इसी वजह से किसी फ्रेंचाइजी ने इन पर दांव लगाना रिस्क नहीं लिया.

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 aaron finch eoin Morgan imran tahir INDIAN PREMIER LEAGUE SHAKIB AL HASAN steve smith suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.