IPL-PSL best league record
IPL-PSL best league record

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन खत्म हो गया है. सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच फाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी. ये दोनों टीमें 4 और 2 बार इस खिताब के टाइटल को अपने नाम करने में कामयाब रही हैं. IPL के इतिहास पर एक नजर डालें तो अब तक कुल 13 टीमें टी20 लीग में हिस्सा ले चुकी हैं. लेकिन, सिर्फ 6 टीमें ही इस खिताब को हासिल कर पाई हैं. यानी कि आधे से भी कम. जबकि दुनिया की बाकी टॉप-4 टी20 लीग को देखें तो वहां 57 से लेकर 83 फीसदी टीमें चैंपियन बनने में कामयाब रही हैं. इस रिपोर्ट में हम पीएसएल लीग के बारे में भी बात करेंगे जिसका इस मामले में सबसे अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

पीएसल लीग साबित हुई है सबसे महंगी

IPL-PSL
IPL-PSL

दरअसल अन्य टीमों के आंकड़ों के मुताबिक आईपीएल (IPL) को सबसे कमजोर लीग माना जा सकता है. क्योंकि हर साल इस टूर्नामेंट में सिर्फ कुछ चुनिंदा टीमें ही फाइनल तक का सफर तय कर पाती हैं. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अब तक कुल 6 टीमें उतरी हैं और 5 टीमों ने इस टाइटल को अपने नाम किया है. यह दुनिया की सभी टी20 लीग का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है. भारतीय लीग की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. पैसों के मामले में बात करें तो यह दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजियों में शुमार है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: Harshal Patel पर्पल कैप जीतने वाले बने दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी, इस मामले में Sachin-Kohli को भी छोड़ा पीछे

मौजूदा सीजन में अभी 8 ही टीमें खेलती हुई दिखाई दे रही हैं लेकिन अब तक कुल 13 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. मौजूदा 8 टीमों के अलावा डेक्कन चार्जर्स, पुणे वारियर्स, कोच्चि टस्कर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लॉयंस भी इस टी20 लीग में खेल चुकी हैं. साल 2016 और 2017 में फिक्सिंग की वजह से चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल तक के लिए बैन का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सुपरजायंट्स और गुजरात को इस लीग में मौका दिया गया था.

आधी से ज्यादा टीमें नहीं जीत सकी हैं इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब

IPL 2021
IPL 2021

आईपीएल (IPL) के 13 सीजन पर एक नजर दौड़ाएं तो मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार इस टाइटल को जीता है. यानी कि इन दोनों के पास कुल 9 खिताब हैं. इसके अलावा केकेआर ने दो बार टाइटल पर कब्जा किया है. राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी एक-एक बार खिताब जीतने में सफल रही हैं. मौजूदा सीजन में उतरी पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी इस टूर्नामेंट के पहले खिताब को हासिल करने का इंतजार है.

PSL के 6 सीजन में 5 टीमों ने जीता टाइटल

PSL
PSL

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन पहली बार साल 2016 में किया गया था. अभी तक इस लीग के सिर्फ 6 सीजन ही संपन्न हुए हैं. लेकिन, 6 में से 5 टीमें चैंपियन का खिताब हासिल कर चुकी हैं. यानी इसे सबसे कठिन लीग कहा जा सकता है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सबसे ज्यादा 2 बार इस टाइटल को जीता है. वहीं वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CSL) की बात करें तो इसका आगाज 2013 में हुआ था. अब तक 9 सीजन हुए हैं और 7 में से 4 टीमें चैंपियन बन चुकी हैं. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब हासिल किया है.

बिग बैश लीग में 6 टीमें जीत चुकी हैं खिताब

BBL
BBL

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश की बात करें तो, इसका आगाज साल 2011-12 में हुआ था. अब तक इस टी20 लीग के 10 सीजन संपन्न हो चुके हैं. कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में उतरीं और 6 टीमें अब तक चैंपियन बन चुकी हैं. पर्थ और सिडनी ने 3-3 बार खिताब जीता है. वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात करें तो इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी. इसके भी 7 सीजन खेले जा चुके हैं. 8 में से 5 टीमें चैंपियन का खिताब जीत चुकी हैं. यानी कि अभी तक आईपीएल (IPL) लीग ही ऐसी रही है जिसकी आधी से ज्यादा टीमें इस खिताब को हासिल नहीं कर सकी हैं.