IPL
IPL खेलकर बने करोड़पति

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL दुनिया की सबसे पैसे वाली लीग है. जहां खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाया जाता है. अगर एक बार खिलाड़ी को खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका मिल जाता तो समझों उसकी लॉट्री लग जाती और रातों रात कोरड़पति बन जाता है. साथ युवा खिलाड़ियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिल जाता है. जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपना टैलेंट पूरी दुनिया के सामने रख पाते हैं. ऐसे में भला कौन खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलना चाहेंगा?

वहीं आज हम लेख में उन 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों की बात करेंगे. जिनके घर के हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं थे और घर आर्थिक तंगी के चलते एक सफल क्रिकेट बन पाना बहुत ही मुश्किल था. लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी मजबूरी को अपने सपने के आगे कभी आड़े नहीं आना दिया और आईपीएल खेलकर करोड़ों के मालिक बन गए हैं. जिनके बारे में जानकर आप भी उनकी क्रिकेट जर्नी पर गर्व करने पर मजबूर हो जाएंगे. चलिए जानते हैं 5 खिलाड़ियों के बार में…

1. उमरान मलिक

Umran Malik
Umran Malik

आज उमरान मलिक (Umaran Malik) टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा है. जिन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी और खींचा. लेकिन इनकी सफलता के पीछे कड़ा संघर्ष छिपा है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. बता दें कि उमरान जम्मू कश्मीर के रहने वाले है और गरीब फैमली से आते हैं. इनके पिता भी वहां फलो की दुकान चला रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी अपनी गरीबी को कभी अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया.

उन्हें IPL में टी नटराजन के कोरोना संंक्रमित हो जाने के बाद 3 अक्टूबर 2021 को कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2022 में 4 करोड़ रूपये रिटेन किया था वहीं हर मैच के बाद सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को एक लाख रुपये ईनाम के रूप में दिया जाता है. उमरान (Umran Malik) अब तक 11 मुकाबले 11 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया. एक तरह से कह सकते है कि आईपीएल के उनकी गरीब के बाद छट गए हैं.

2. रिंकू सिंह

RINKU-SINGH

IPL  2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाला के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. जिसने लखनऊ के खिलाफ 15 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच को लगभग KKR की झोली में डाल दिया था. इस मैच के बाद वो लोगों से जहन में बस गए हैं. लेकिन वो क्रिकेटर बनने के लिए मुश्किल दौर से भी गुजरे, उन्होंने आर्थिक दंगी के चलते साडू पौछा तक भी लगाया.

वो परिवार में कुल 5 बहन-भाई हैं. वहीं एक भाई ऑटो रिक्शा चलाता है तो दूसरा कोचिंग सेंटर में काम करता है. रिंकू की पढ़ाई में ज्यादा रूचि नहीं थी. जिसकी वजह से वह 9वीं कक्षा में फेल हो गए. उसके बाद रिंकू सिंह की एंट्री IPL 2017 में होती. जिन्हें आईपीएल नीलामी में सबसे पहले पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. इसके बाद 2018 में केकेआर ने इस खिलाड़ी पर 80 लाख रुपए खर्च किए. साल 2018 से रिंकू केकेआर का हिस्सा हैं. आज वो करोंड़ों के मालिक है.

3. कुलदीप सेन

Kuldeep sen

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज कुलदीप कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) सेन ने सभी को अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अपना कायल बना दिया है उन्होंने हाल में खेली गई ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया. इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है.

कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर से आते हैं. कुलदीप साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता रामपाल सेन परिवार के घर का खर्च चलाने के लिए एक छोटा सा सैलून चलाते हैं. इसी उन्हें IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलना का मौका मिला. जिन्हें राजस्थान ने  40 लाख रूपये के साथ अपने साथ जोड़ा था. हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते IPL 2023 में उन पर करोड़ो की बोली लग सकती है.

4. तिलक वर्मा

Tilak Varma

IPL के 15वें सीजन में मुंबई का 15 सालों में सबसे बुरा प्रदर्शन देखने को मिला था. जहां रोहित पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे थे तो वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने बल्लेबाजी जमकर रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए ये वाला सीजन किसी पुरे सपने से कम नहीं रहा है, उन्होंने 12 मैच खेलके हुए 368 रन बनाए. जिसके बाद रोहित शर्मा भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

हालांकि तिलक वर्मा के निजी जीवन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि तिलक वर्मा के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा है. उनके पिता  नम्बूरी नागराजू परिवार का पालन पोषण करने के लिए इलेक्ट्रीशियन काम करते हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी, वहीं मुंबई फ्रैचाइंजी ने इस युवा खिलाड़ी 1.7 करोंड़ रूपये लुटाए थे. आज वो अच्छा परिवार के साथ अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं.

5. यशस्वी जायसवाल

yashasvi jaiswal

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है. साल 2022 में आईपीएल से लेकर रणजी ट्रॉफी और अब दिलीप ट्रॉफी में 20 साल के इस खिलाड़ी के बल्ले से रनों का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस खिलाड़ी में कमाल टेम्परामेंट है. जो भविष्य में टीम इंडिया में जगह बना सकता है. हालांकि उनके प्रदर्शन को देखने को बाद कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं.

वहीं उनकी इस सफलता के पिछे कड़ी मेहनत छीपी है. जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जायसवाल ने क्रिकेटर बनने के लिए गोल गप्पे तक बेचे हैं. जी हां सुनने में थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन ये बाच 100 प्रतिशत सच है. लेकिन साल 2020 में उनकी एंटी IPL में होती है. जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ₹2.4 करोड़ अपने साथ जोड़ लेती है. वहीं राजस्थान ने साल 2021 में ₹2.4 करोड़ और 2022 में 4 करोड़ देकर अपनी टीम में बनाए रखा. आज उनके पास अच्छा खासा अकाउंट बैलेंस हैं

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...