ipl

आईपीएल (IPL) के चार फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से लीग को बीच में ही रोक दिया गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया था. सीजन के अभी सिर्फ 29 मैच ही हो पाए थे. जिससे सभी प्रशंसक निराश भी हो गए. उसके बाद से यह सवाल किया जा रहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैच कब करवाए जाएंगे. अब ऐसी खबर आ रही है कि बचे मैचों को इंग्लैंड में पूरे किए जाने की योजना हो रही है.

इंग्लिश काउंटी ग्रुप ने की IPL मैचों की पेशकश

ECB

कोरोना की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को बीच टूर्नामेंट में ही रोक देना पड़ा. अब बचे हुए मैचों को पूरा करवाने पर जोर से विचार किया जा रहा है. इस बीच इंग्लिश काउंटी के एक ग्रुप ने इस साल सितम्बर में आईपीएल के बचे हुए मैचों की मेजबानी करने की पेशकश की है.

एमसीसी, सरे, वॉरविकशायर, लंकाशायर, द किआ ओवल, एजबेस्टन, और अमीरात गोल्ड ट्रैफर्ड क्लब इस ग्रुप का हिस्सा है. इन सभी ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखा है. जिसमे इच्छा जताई है कि आईपीएल के बचे सत्र को उन्हें आयोचित करने दिया जाए.

आईसीसी की बैठक में होगी बातचीत

icc

आईपीएल (IPL) के बाकी के मैचों को पूरा करने के लिए इंग्लिश काउंटी ग्रुप के आगे आने के मामले पर आईसीसी की एनसीई (National Chief Executive) वर्चुअल बैठक में बात की जाएगी. जिससे कोई निष्कर्ष निकला जा सके. काउंटी का कहना है कि आगामी अक्टूबर में टी20 विश्व कप होना है.

अगर आईपीएल को पूरा करवाया गया तो इससे सभी खिलाड़ियों को विश्व कप की तैयारी करने में मदद भी मिलेगी. वैसे आईपीएल के बचे हुए मैच पूरे करवाने के लिए यूएई पर भी चर्चा हो चुकी है. जहां टी20 विश्व कप करवाने की भी बात चल रही है. क्योंकि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हो सकता है कि भारत से टी20 विश्व कप की मेजबानी भी ले ली जाए.