IPL 2023: ऑक्शन से पहले अंबानी ने रिले मेरेडिथ के लिए बंद किए सभी दरवाजे, तो नीलामी में भी किसी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) का आगाज़ आज यानी 23 दिसंबर में कोच्चि  में जारी है. फ्रेंचाइंजियों के बीच रोमांचक बिडिंग देखनो को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिाई टीम के युवा खिलाड़ी रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) को आईपीएल में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस रिलीज कर दिया था.

लेकिन नीलामी के दौरान रिले मेरेडिथ को खरीदने के लिए फेंचाइजियों बढ़ चढ़कर बोलियां लगाई. ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए किसी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और मेरेडिथ अनसोल्ड रहे. जबकि उनका का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था.

Riley Meredith अनसोल्ड क्लब में हुए शामिल

IPL 2023: ऑक्शन से पहले अंबानी ने रिले मेरेडिथ के लिए बंद किए सभी दरवाजे, तो नीलामी में भी किसी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) लगातार 145 प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. उसके बावजूद भी उन्हे किसी टीम ने नहीं खरीदा और रिले अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

वैसे उन्हें खरीदा जा सकता था. उनके टीम में शामिल होने से तेजी गेंदबाजी में मजबूती मिल सकती थी. क्योंकि रिले अपनी तेज गति से शीर्ष बल्लेबाजों को कापी परेशान किया है.

26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सबसे छोटे प्रारूप में 63 मैच खेलते हुए 8.39 की इकॉनमी से 79 विकेट हासिल किए. लेकिन इस बार उनका आईपीएल में खेलने का सपना अधूरा रह गया.

IPL 2022 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Riley Meredith

पिछले साल मुंबई इंडियंस का आईपीएल में सबसे साधारण प्रदर्शन देखने को मिली था. क्योंकि मुंबई को शुरूआती 5 मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) को मुंबई की तरफ से 8 मैच खेलने को मिले थे. जिसमें उन्होंने 8.43 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम किए. बता दें रिले ने आईपीएल में अभी कुछ 13 मैच खेले हैं. जिसमें 12 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.

बेस प्राइस- 1. 5 करोड़

मिलने वाली राशि- NIL

खरीदने वाली टीम- अनसोल्ड

और यह भी पढ़े; IPL 2023 Auction: 2 साल में 8 गुना घट गई इस खिलाड़ी की कीमत, CSK ने मिनी ऑक्शन में किया फायदे का सौदा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...