आईपीएल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 से पहले 18 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरूआत हुई है, अब तक कई खिलाड़ियों के बल्ले से धुंआधार रनों की बरसात हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो बड़ी लीग में अच्छा प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं, लेकिन डोमेस्टिक टूर्नामेंट में जमकर बवाल मचाते हैं. इन दिनों एक के बाद कई बल्लेबाजों अच्छी पारी खेलकर चर्चा में बने हुए हैं.

आज की इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन 5 भारतीय क्रिकेटरों की, जिनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर चलता है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह फेल हो जाते हैं. ऐसे में नजर डालते हैं, हाल ही में चर्चाओं में आए उन्हीं खिलाड़ियों पर…

प्रभसिमरन सिंह

आईपीएल

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं प्रभसिमरन सिंह की, जिनका बल्ला इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में रनों का अंबार लगा रहा है. हाल हील में उन्होंने इस लीग में शानदार धुंआधार पारी खेलते हुए 167 रन ठोक डाले हैं. दरअसल 26 फरवरी को पंजाब की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ उन्होंने शतक ठोका है.

इस दौरान उन्होंने 119.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंद पर 167 रन जड़े है. इस शानदार पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के निकले हैं. हालांकि बात करें प्रभसिमरन सिंह के आईपीएल में प्रदर्शन की तो बीते साल उन्हें पंजाब ने कुल दो मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था. लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत काफी खराब रहा, महज 7.50 की औसत से उन्होंने कुल 15 रन बनाए थे.

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही उनका बल्ला शांत रहा हो, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेलते हुए वो जमकर रन बरसा रहे हैं. विजय हजारे से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी उनके बल्ले जमकर रन निकले थे. लेकिन आईपीएल में प्रभसिमरन सिंह का बल्ला शांत रहता है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse