5 भारतीय क्रिकेटर जो घरेलू क्रिकेट में मचाते हैं धमाल, लेकिन आईपीएल में हो जाते हैं फ्लॉप

Published - 03 Jun 2021, 03:34 AM

आईपीएल

आईपीएल 2021 से पहले 18 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरूआत हुई है, अब तक कई खिलाड़ियों के बल्ले से धुंआधार रनों की बरसात हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो बड़ी लीग में अच्छा प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं, लेकिन डोमेस्टिक टूर्नामेंट में जमकर बवाल मचाते हैं. इन दिनों एक के बाद कई बल्लेबाजों अच्छी पारी खेलकर चर्चा में बने हुए हैं.

आज की इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन 5 भारतीय क्रिकेटरों की, जिनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर चलता है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह फेल हो जाते हैं. ऐसे में नजर डालते हैं, हाल ही में चर्चाओं में आए उन्हीं खिलाड़ियों पर...

प्रभसिमरन सिंह

आईपीएल

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं प्रभसिमरन सिंह की, जिनका बल्ला इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में रनों का अंबार लगा रहा है. हाल हील में उन्होंने इस लीग में शानदार धुंआधार पारी खेलते हुए 167 रन ठोक डाले हैं. दरअसल 26 फरवरी को पंजाब की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ उन्होंने शतक ठोका है.

इस दौरान उन्होंने 119.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंद पर 167 रन जड़े है. इस शानदार पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के निकले हैं. हालांकि बात करें प्रभसिमरन सिंह के आईपीएल में प्रदर्शन की तो बीते साल उन्हें पंजाब ने कुल दो मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था. लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत काफी खराब रहा, महज 7.50 की औसत से उन्होंने कुल 15 रन बनाए थे.

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही उनका बल्ला शांत रहा हो, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेलते हुए वो जमकर रन बरसा रहे हैं. विजय हजारे से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी उनके बल्ले जमकर रन निकले थे. लेकिन आईपीएल में प्रभसिमरन सिंह का बल्ला शांत रहता है.

ध्रुव शोरे

आईपीएल-विजय हजारे

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं डोमेस्टिक क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले खिलाड़ी ध्रुव शोरे की, जो इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का हिस्सा हैं. दिल्ली की तरफ हाल ही में ध्रुव ने शानदार बल्लेबाजी कर शतकीय पारी खेली थी.

दरअसल 25 फरवरी (2021) को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए ऑलराउंड खिलाड़ी ध्रुव शोरे ने 92.96 की स्ट्राइक रेट से 142 गेंद में 132 रन की शानदारी पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 धमाकेदार छक्के निकले थे. हालांकि घरेलू क्रिकेट में भले ही ध्रुव शोरे बवाल मचा रहे हैं, लेकिन आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में वो भी फ्लॉप रह जाते हैं.

साल 2018 में उन्हें चेन्नई ने अपनी टीम में 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर खरीदकर जोड़ा था. लेकिन उन्होंने 2018-19 में सिर्फ 2 ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया, और दोनों ही मैच में वो बुरी तरह से फेल हो गए थे. फिलहाल 2022 में उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया था,और अब वो किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

गुरकीरत सिंह

आईपीएल

तीसरे नंबर पर गुरकीत सिंह की बात करते हैं, जो आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते थे. हालांकि इस साल उन्हें विराट की फ्रेंचाइजी ने खराब प्रदर्शन के चलते रिलीज कर दिया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया है.

दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 20 फरवरी को पंजाब की तरफ से खेलते हुए गुरकीरत सिंह ने तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 139 रन की शानदार लंबी और तूफानी शतकीय पारी खेली है. हालांकि इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया.

114.88 के स्ट्राइक रेट से धुंआधार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुरकीरत सिंह ने 121 बॉल में 139* रन बनाए थे. उन्होंने इस शानदार पारी में 14 चौके और 7 लंबे छक्के जड़े थे. हालांकि 29 साल के गुरकीरत का बल्ला आईपीएल के 7 सीजन में कुछ कमाल नहीं कर पाया. हालांकि उन्हें इस साल की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.

शिवम दुबे

आईपीएल-घरेलू क्रिकेट

ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की बात करें तो इन दिनों वो विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे हैं. हालांकि इस सीजन में उन्होंने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ है, लेकिन 23 फरवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए थे.

इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुछ बड़ी पारियां खेली थी, जो , निचले क्रम के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन रहा है. 19 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उन्होंने 162.96 के स्ट्राइक रेट से 44 रन की पारी खेली थी. इसके पहले दिल्ली के खिलाफ 63 रन की शानदार पारी खेली थी.

फिलहाल जिस तरह का प्रदर्शन दुबे का घरेलू क्रिकेट में है, उस तरह का प्रदर्शन उनका आईपीएल में नहीं रहा है. बीते साल आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच में उन्होंने सिर्फ 18 की खराब औसत से उन्होंने 129 रन बनाए थे. हालांकि इस साल उन्हें बैंगलोर ने रिलीज कर दिया था और इस साल राजस्थान ने उन्हें 4.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है.

वरुण आरोन

आईपीएल

आखिरी और 5वें नंबर पर इस लिस्ट में बात करते हैं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरूण आरोन की, जो शानदार गेंदबाजी से फैंस के बीच छाए हुए हैं. 20 फरवरी (2021) को झारखंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था.

मध्य प्रदेश के खिलाफ 20 फरवरी के मैच में वो काफी किफायती साबित हुए थे. इस दौरान उन्होंने 6.53 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए थे. उन्होंने अब तक इस लीग में 3 मुकाबले खेले हैं और कुल 9 विकेट झटके हैं.

फिलहाल वरुण आरोन के आईपीएल करियर की बात करें तो बीते सीजन वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. इसलिए उन्हें राजस्थान ने इस साल रिलीज कर दिया था. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. लेकिन नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया.

Tagged:

घरेलू क्रिकेट गुरकीरत सिंह प्रभसिमरन सिंह वरुण आरोन आईपीएल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.