ये होगी आईपीएल 2024 की बेंच XI, जो किसी भी टीम को दे सकती है कड़ी टक्कर

Published - 02 Mar 2024, 11:54 AM

IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला जाएगा. करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के कई स्टार क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे.

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 2024 सीजन के लिए कई नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इसमें कई ऐसे नाम भी हैं जिन्हें इस बार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है तो कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पूरे टूर्नामेंट बेंच पर ही बैठे दिखाई देंगे. तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2024 की बेंच XI के बारे में जो आईपीएल की किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है.

आईपीएल 2024 की बेंच XI

1. डेवोन कॉन्वे

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का आईपीएल 2024 सीजन में खेलना तय नहीं है. कॉन्वे चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्वे टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और उनकी चोट गंभीर है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी बढ़ सकती है.

2. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 के दौरान बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की लिस्ट में कप्तान शुभमन गिल, केन विलियमसन और ऋद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में मैथ्यू को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है.

3. डेवाल्ड ब्रेविस

साउथ अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने 2023 आईपीएल में डेब्यू किया था. अपने पहले सीजन में वह कुछ खास करने में असफल रहे और सात मैचों में सिर्फ 23 की औसत से 161 रन बनाए और एक विकेट लिया. ऐसे में उनकी जगह अन्य अनुभवी बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो दी जाएगी और वे बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं.

4. रिले रोसौव

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव का आईपीएल 2024 में खेल पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने के ज्यादा चांस है. बता दें कि, पंजाब ने रिले रोसौव को आईपीएल 2024 की नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

5. ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. दिसंबर 2022 में, उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे. हालांकि, लंबे इलाज के बाद वह चोट से उबर चुके हैं और उन्हें बैटिंग प्रैक्टिस करते भी देखा गया है. लेकिन पंत आईपीएल 2024 में खेलते दिखाई देंगे या नहीं, यह अभी संशय में हैं.

6. डेरिल मिचेल (कप्तान)

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेरिल मिचेल चोट की वजह से दिक्कत का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उनका टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है. उन्हें आईपीएल नीलामी में सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ सकती है.

7. शेरफेन रदरफोर्ड

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने 2019 आईपीएल में डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने केवल 10 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 की औसत से सिर्फ 106 रन बनाए हैं और एक विकेट हासिल किया है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उनकी जगह अन्य किसी अनुभवी खिलाड़ी को मौका देगी और वे बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं.

8. राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान की हाल ही में सर्जरी हुई है. राशिद पीठ की चोट से जुझ रहे हैं. इसी कारण उन्होंने पीएसएल 2024 में भी भाग नहीं लिया. अब उनका आईपीएल 2024 में भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

9. मुस्तफिजुर उर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोटिल हैं. उन्हें एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उनके सिर से खून बहने लगा था. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.

10. एडम जैम्पा

ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा आईपीएल 2024 के दौरान बेंच पर दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के पास आर अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अन्य अनुभवी स्पिनर मौजूद हैं, जो भारतीय पिच को अच्छे से जानते हैं. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है.

11. मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे. पूरे टूर्नामेंट में वह टखने में दर्द से जूझ रहे थे. वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टखने की सर्जरी कराई, जिससे उबरने में उन्हें करीब दो महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. इससे गुजरात टाइटंस को भारी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के इन 2 कप्तानों को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बर्खास्त, जानें क्या रही वजह?

Tagged:

IPL 2024 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.