IPL 2023: ऑक्शन में दिग्गजों पर भारी पड़े यह 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, मिनटों में बन गए करोड़पति, लिस्ट में ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2023: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि में किया गया. जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगी. वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे. हालांकि इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा.

इसके अलावा आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिनपर नीलामी में जमकर टीमों ने खर्च की मोटी रकम.

1) शिवम मावी

Shivam Mavi

युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शिवम मावी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.

मावी के लिए नीलामी के दौरान 4 टीमें भिड़ती हुई नज़र आई थी. सबसे पहले उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर बोली लगाई थी. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनमें रूचि दिखाई. फिर इसके बाद गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में अच्छी बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन अंत में बाज़ी जीटी ने मार ली. बता दें कि शिवम ने अब तक कुल 32 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 30 विकेट झटके हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse