IPL 2023 को लेकर BCCI के अरमानों पर फिर सकता है पानी, ICC के बड़े फैसले से बिगड़ा खेल
Published - 26 Dec 2022, 12:52 PM

IPL 2023: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर एक बार फिर चर्चा अब तेज़ हो गई हैं. हाला ही में 23 दिसंबर शुक्रवार को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन कोची में किया गया था. जिसमें इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन सबसे महंगे बिके. इतना ही नहीं बल्कि वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल के 16वें सीज़न का आगाज़ 1 अप्रैल से किया जाएगा. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने इस बार 74 दिन तक आईपीएल (IPL 2023) चलाने की पलानिंग की थी. जिस पर अब पानी फिर गया है. आईपीएल 2023 अब 74 दिन नहीं बल्कि सिर्फ इतने दिन तक खेला जाएगा.
IPL 2023: बीसीसीआई की योजना पर फिरा पानी
आपको बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2023 का आयोजन 74 दिनों तक करना चाहती थी. लेकिन अब उनकी इस योजना पर पानी फिर गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) यानि आईपीएल का आगामी सीज़न अब 60 दिनों तक ही चलेगा.
1 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल का फ़ाइनल 31 मई को खेला जाएगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर इन तिथियों की कोई पुष्टी नहीं की गई है. बीसीसीआई टूर्नामेंट की डेट्स को लेकर जल्द ही विचार विमर्श करेगा और आईपीएल 2023 के पूरे शेड्यूल की घोषणा करेगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की वजह से 60 दिन का होगा आईपीएल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) का फाइनल 7 जून को द ओवल में खेला जाएगा. ऐसे में आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी इवेंट के 7 दिन पहले और बाद में किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन करना वर्जित है. जिसकी वजह से अब बीसीसीआई के पास 2 महीनों की ही विंडो है.
ग़ौरतलब है कि मार्च में वुमेंस आईपीएल का भी आयोजन किया जाएगा. इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि,
"महिला आईपीएल और पुरुष आईपीएल का आयोजन करने के लिए हमारे पास 3 महीने का ही समय है. तारीख पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. इसीलिए हम अभी भी समय देखने की कोशिश कर रहे हैं."
Tagged:
IPL 2023 IPL 2023 Schedule icc bcci