RCB MI

आईपीएल शुरू होने में अब सिर्फ गिनती के दिन ही बचे हैं, पिछला आईपीएल कोरोना की वजह से भारत के बाहर UAE में खेला गया था, लेकिन इस बार आईपीएल भारत में खेला जाना तय हैं, इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियो ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आइए हम आपको ऐसे ही आईपीएल के चार रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.जो शायद आपको ना पता हो.

रोहित शर्मा और हरभजन सिंह के नाम है आईपीएल में ये ख़ास रिकॉर्ड 

gettyimages 112861046

दोनों ही खिलाड़ी साल 2008 से लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं. रोहित डेक्कन चार्जर्स के साथ शुरुआत करते हुए 2011 में मुंबई इंडियंस में चले गए थे. वहीं हरभजन 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले और फिर 2018 में चेन्नई में शामिल हो गए.

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 4 बार आईपीएल जीता है. 2013, 2015 और 2017 के लिए जहां इन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल जीता वहीं 2009 में रोहित ने डेक्कन चार्जर्स के लिए और 2018 में हरभजन ने चेन्नई के लिए जीता.

विराट कोहली के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड 

gettyimages 531736638

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट आईपीएल में 2008 से अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं. विराट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी टीम नहीं बदली है.अब विराट इस टीम के लिए बतौर कप्तान खेलते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 

gettyimages 98662246

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की परफॉर्मेंस हर फॉर्मेट में शानदार रही है. धोनी ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में 2 वर्ल्ड कप, 3 आईपीएल और 2 सीएल टी20 टाइटल जीते हैं.

धोनी ने आईपीएल में सात बार अपनी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री करवाई है.धोनी और सुरेश रैना ने मिलकर 6 बार चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल तक पहुंचाया है.साल 2017 में धोनी ने राइजिंग पुणे के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेला था.

युवराज सिंह का ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़े 

gettyimages 98212658

साल 2009 में युवराज सिंह किंग्स इलेवल पंजाब के कप्तान थे. इस सीजन में जब पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने सामने थी तो इस मैच में किया गया युवराज का प्रदर्शन आज भी फैंस को याद है. इस मैच में युवराज ने 4 ओवर में हैट्रिक समेत 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए.

इनिंग की शुरुआत करते हुए युवराज सिंह ने 34 गेंदों पर 50 रनों का स्कोर बना दिया था. इस स्कोर को युवराज ने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाया था. हालांकि इस मैच में उनकी टीम 8 रनों से हार गई थी.