IPL 2022-2 new team auction

दुबई में सोमवार को IPL 2022 के लिए दो नई टीमों के लिए हुई नीलामी खत्म हो चुकी है। अब अगले सीजन लखनऊ व अहमदाबाद की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी। बीसीसीआई को इस नीलामी से 12 हजार करोड़ की मोटी कमाई हुई है। इसमें संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ आधारित फ्रेंचाइजी खरीदी है। वहीं अहमदाबाद आधारित टीम का मालिकाना हक सीवीसी ग्रुप के पास रहेगा।

IPL 2022 में शामिल अहमदाबाद-लखनऊ की टीमें शामिल

लंबे वक्त से जिस बात का सभी को इंतजार था, वो खत्म हो चुका है और अगले सीजन IPL 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमों से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। दुबई में दो नई टीमों के लिए हुई नीलामी में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें शामिल हुई हैं। बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। यकीनन ये उम्मीद से काफी अधिक रकम रही।

लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से करीब 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। वहीं अहमदाबाद के लिए करीब 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, जो कि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने लगाई है। बीसीसीआई को 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है।

ट्विटर पर कुछ इस तरह आ रही प्रतिक्रिया