आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबलों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है। मगर इस वक्त चर्चा में बना हुआ है IPL 2022। जी हां, टूर्नामेंट में अगले सीजन 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसके लिए मेगा ऑक्शन होगा। इस बीच खबर आ रही है कि 2 नई टीमों के लिए 6 शहर दावेदारी पेश कर रहे हैं। जिसमें धोनी के शहर रांची का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि किन 2 शहरों से नई टीमें आती हैं।
ये 6 शहर पेश कर रहे हैं नई टीमों के लिए दावेदारी
IPL 2022 में 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। अब ये 2 नई टीमें किन शहरों से आएंगी, इसपर क्रिकेट गलियारों में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस बीच खबर आई है कि धोनी के शहर रांची से भी टीम को खरीदने की दावेदारी पेश की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने लखनऊ और अहमदाबाद के अलावा रांची, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला को भी दावेदारों में शामिल किया है। अब 2 नई फ्रेंचाइजी किस शहर के संबंधित होगी ये तो बोली के आधार पर ही तय होगा।
हिंदी भाषी क्षेत्रों को मिल सकता है मौका
IPL 2022 में 2 नई टीमों के शामिल होने के लिए साउथ के शहरों को दावेदार नहीं माना जा रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल में हिंदी भाषी क्षेत्र हैं जहां आईपीएल के सबसे ज्यादा दर्शक हैं। पिछले साल आईपीएल के 65 फीसदी दर्शक हिंदी भाषी क्षेत्रों के थे।
अब क्योंकि लखनऊ, रांची, धर्मशाला हिंदी भाषी क्षेत्र हैं। हालांकि हिंदी भाषी दर्शकों के ज्यादा होने की वजह से इन शहरों को मौका दिया गया है ये बात अभी क्लीयर नहीं है।
IPL 2021 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी
आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही हुआ था। लेकिन बायो बबल के भीतर कोविड मामलों के बढ़ने के चलते बीसीसीआई ने लीग को स्थगित कर दिया था। हालांकि अब बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई के मैदानों पर 19 सितंबर से होने वाला है। 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।