2. मुंबई इंडियंस
दूसरे नंबर पर इस मामले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का नाम आता है जिसका मध्यक्रम बेहद शानदार नजर आ रहा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिडिल ऑर्डर में गेम को पलटने और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी अंदाज से ही वो अपनी टीम के लिए बल्ले से बेहतरीन काम भी करते हैं. वहीं तिलक वर्मा भी मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं.
वहीं किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी मध्यक्रम में खास भूमिका निभाते हैं. उनकी अटैकिंग बल्लेबाजी से हर शख्स वाकिफ है. जो कभी भी गेम का रूख बदल सकते हैं. टीम के पास मिडिल ऑर्डर में डेवाल्ड ब्रेविस भी हैं जो अफ्रीका में बेबी डिविलियर्स के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने इस साल बल्ले से जमकर धमाल मचाया था और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.
अनमोलप्रीत भी मध्यक्रम में परिस्थितियों के मुताबिक बल्लेबाजी करना जानते हैं और वक्त पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. हैदराबाद टीम की ओर से खेलने वाले राहुल बुद्धि पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं. वो भी मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल भी इस क्रम में अपनी खास भूमिका निभा सकते हैं. ये उनके करियर का पहला सीजन होगा. कुल मिलकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस का मध्यक्रम भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है.