IPL 2022 Teams Middle Order
IPL 2022 Teams Middle Order
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है और अब फैंस को 15वें सीजन के आगाज इंतजार है. अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल तौर पर 15वें सीजन से जुड़ी डेट की अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 27 मार्च से इस सीजन की शुरूआत हो सकती है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शिरकत करती हुई नजर आएंगी. यानी रोमांच पहले से कहीं दोगुना होगा.

मेगा ऑक्शन में इस बार सभी 10 टीमों ने अपने-अपने मुताबिक प्लेयर्स चुने हैं और अपने मनपसंदीदा खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा है. इस बार लगभग सभी टीमें प्लेयर्स के हिसाब से मजबूत दिखाई दे रही हैं. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आईपीएल 2022 (IPL 2022) की उन तीन टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका मध्यक्रम बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है.

1. कोलकाता नाइट राइडर्स

Kolkata Knight Riders

सबसे पहले एक नजर डालते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मध्यक्रम पर, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर से लेकर रिंकु सिंह, शेल्डन जैक्सन, सैैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स अभिजीत तोमर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.अय्यर की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी के साथ बल्लेबाजी के तौर पर साबित किया है. इसके साथ ही अय्यर में ये भी खासियत है कि वो मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ स्पिन को भी अच्छा खेलते हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रिंकु सिंह (Rinku Singh) भी ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं जो बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और मध्यक्रम के शानदार खिलाड़ी हैं. साथ ही उनमें स्पिनर को खेलने की काबिलियत है. वहीं विकेटकीपर, बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) भी मिडिल ऑर्डर के शानदार खिलाड़ी हैं. उनमें सिक्स हिटिंग की जबरदस्त काबिलियत है इसके साथ ही फिनिशिंग की भी काबिलियत रखते है.

वहीं सैैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स अभिजीत तोमर जैसे बल्लेबाजों की बात करें तो ये खिलाड़ी भी मध्यक्रम में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. इनमें मुश्किल परिस्थियों में टीम की पारी को संभालने की काबिलियत के साथ बड़े शॉट मारने की भी खासियत है. कुल मिलाकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मध्यक्रम बेहद शानदार है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse