IPL 2022: मैच से पहले बढ़ी ऋषभ पंत और केएल राहुल की टेंशन, टॉस जीतने वाले कप्तान की होगी सारी सिरदर्दी
Published - 07 Apr 2022, 01:03 PM

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान इस बात पर जरूर विचार करेंगे. टॉस जीतने के बाद क्या चुनें?
IPL 2022: क्या टॉस जीतने वाली टीम जीतेगी मैच ?
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के मुकाबले में चिंता का विषय टॉस होगा. मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के लिए टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है. क्योंकि मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आकड़े चौंकाने वाले हैं. इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली क्या फैसला लेगी, पहले गेंदबाजी करें या बल्लेबाजी. वैसे अभी तक आईपीएल मे 15 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 11 बार जीत मिली है. जबकि 4 बार सिर्फ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता.
इस स्टेडियम में अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. अगर टॉस के नजरिए से बात करें, तो पहले 2 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं, वहीं आखिरी दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं ये आकड़े दोनों टीमों के कप्तानों को असमंजस की स्थिति में डाल सकते हैं. अब देखना यह होगा केएल राहुल और ऋषभ पंत क्या निर्णय लेंगे?
IPL 2022: दिल्ली को दूसरी जीत की होगी तलाश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/IPL-2022.webp)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और 1 में उसे जीत मिली है, जबकि दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ की टीम 3 मैच खेल चुकी है और लगातार 2 जीत से उसके हौसले सातवें आसमान पर हैं. दिल्ली के लिए खराब बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है.
लखनऊ के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेली. क्या ऋषभ पंत लखनऊ के विजय रथ को रोकने में सफल हो पाएंगे? हालांकि केएल राहुल जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे है. उस लिहाज से दिल्ली की टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं.
Tagged:
DC vs LSG 2022 DELHI CAPITALS (DC) rishabh pant kl rahul