IPL 2022 की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकती है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की रणनीति पर टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही सवाल उठने लगे हैं। दिल्ली ने IPL 2022 मैगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और रविचंद्रन आश्विन जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया था।
उनकी जगह डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और लुंगी एंगीडी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन, IPL 2022 के शुरुआती दौर में इन खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवालिया निशान है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वसीम जाफ़र ने दिल्ली कैपिटल्स की प्लानिंग को निशाने पर लिया है।
IPL 2022 को लेकर फेल हुई DC की रणनीति
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 8 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी IPL 2022 के शुरुआती दौर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। दिल्ली के स्टार गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे चोटिल है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श अपने देश की टीम के साथ पकिस्तान के दौरे पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगीडी भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। इन सभी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इस मामले पर क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान आकाश ने कहा,
“दिल्ली के पास अब ओवरसीज खिलाड़ियों का विकल्प नहीं बचा है, उन्हें बचे हुए तीन विदेशी खिलाड़ियों और 8 भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना होगा। क्या दिल्ली की प्लानिंग में खामी है? जी हां, वॉर्नर दिल्ली की काफी बड़ा निवेश है।”
इसके आगे आकाश ने कहा,
“उन्होंने सोचा था कि शॉ के साथ वॉर्नर गेंदबाजों की जमकर पिटाई करेंगे मगर वह शुरुआती मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली यश धुल या श्रीकर भरत के साथ जाएगी। दिल्ली की बैटिंग में गहराई भी ज्यादा नहीं है। मेरे हिसाब से तो दिल्ली फंस गई है।”
वसीम जाफ़र ने भी DC पर उठाए सवाल
आईपीएल के नियम के मुताबिक एक टीम अपनी प्लेइंग XI में 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को नहीं खिला सकती है। अमूमन टीमें 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ जरूर उतरती है. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को IPL 2022 की शुरुआत में 3 उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों से ही टीम का बैलेंस तलाशना होगा। ऐसे में दिल्ली के पास मुस्तिफिजुर रहमान, रॉवमैन पॉवल और टिम सेफर्ट के रूप में तीन ही विदेशी खिलाड़ी बचते हैं। आकाश के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र का भी मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी रणनीति में मार खाई है। उन्होंने कहा कि
“हां, मुझे लगता है कि दिल्ली की रणनीति मार खाई है। सभी इंटरनेशनल सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें नीलामी में खिलाड़ी लेने चाहिए थे। नीलामी में आपने 7 विदेशी खिलाड़ी लिए जबकि 8 लेने का मौका था। लेकिन, आपके पास 3 ही विकल्प बचे हैं। मंदीप सिंह या फिर यश धुल के साथ शायद उन्हें ओपन कराना पड़े। सरफराज को वह तीन नंबर पर खिला सकते हैं। दिल्ली को काफी कुछ बदलना पड़ेगा और युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगा। “