IPL 2022 Mega Auction में खिलाड़ी रहे ये अनसोल्ड, भारत से लेकर विदेशी स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है लिस्ट

Published - 14 Feb 2022, 11:49 AM

IPL 2022

IPL 2022 से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पक्की कर ली हैं. आईपीएल के इस 15वे सीजन में 2 नयी टीमों के जुड़ने से इस मेगा लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुई IPL 2022 mega Auction में हमेशा की तरह इस बार की सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा कई हैरानी भरे फैसले लिए गए.

कुछ नए और युवा खिलाड़ियों के लिए सभी टीमों ने पैसों की बरसात कर दी तो वहीं, कई दिग्गज अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर किसी भी टीम के द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाई गयी, और उन्हें IPL 2022 की इस नीलामी में अनसोल्ड जाना पड़ा. अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के सुरेश रैना (Suresh Raina), के अलावा विश्व क्रिकेट के इमरान ताहिर (Imran Tahir), शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), आरोन फिंच (Aaron Finch), मार्नस लैबुशेन, इयोन मोर्गन (Eion Morgan) जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं.

आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट

IPL 2022

सुरेश रैना, मनोज तिवारी, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, राहुल शर्मा, मोहित शर्मा, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, संदीप वॉरियर, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, पवन नेगी, परवेज रसूल, श्रीसंत, मुरली विजय. आपको बता दें, ये वो नाम हैं, जिन खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन हॉल में लिया गया, लेकिन उनमें किसी भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि ऐसे भी कई खिलाड़ी रहे, जिनका नाम एक्सलेटर ऑक्शन के चलते ऑक्शन हॉल में लिया भी नहीं जा सका।

IPL 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2022

स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, आदिल रशीद, इमरान ताहिर, एडम जैम्पा, मुजीब उर रहमान, जेम्स विंस, मर्चेंट डी लैंग, साकिब महमूद, एश्टन एगर, क्रेग ओवरटन, आरोन फिंच, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, क्रिस लिन, उस्मान ख्वाजा, केन रिचर्डसन, लुइस ग्रेगरी, मार्नस लैबुशेन, कॉलिन मुनरो, तबरेज शम्सी, जोश फिलिप, एंड्रू टाई, राइली रूसो, रोस्टन चेस, मोइसेस हेनरिक्स, जेम्स फॉकनर, डार्सी शॉर्ट, रीसे टॉप्ले, शेल्डन कॉट्रेल, टॉस एस्टेल, मार्टिन गप्टिल, बेन कटिंग, स्कॉट कुगलिन, डैरेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, बिली स्टैनलेक, कैस अहमद, ईष सोढ़ी, नजीबुल्लाह जादरान, लिटन दास, जॉर्ज गार्टन, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, आंद्रे फ्लेचर, रहमनुल्लाह गुरबाज, शाई होप, हेनरिक क्लासेन, बेन मैकडरमॉट, डुआन जानसेन, गेराल्ड कोट्जी, ब्लेसिंग मुजरबानी, अकील होसेन, हेडन केर, लॉरी इवांस, टॉम कैडमोर

Tagged:

IPL 2022 ipl 2022 mega auction aaron finch Eion Morgan SHAKIB AL HASAN imran tahir suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.