IPL 2022 Auction में इन 3 स्टार खिलाड़ियों को खरीददार तो मिल गए, लेकिन शायद ही मिल पाए प्लेइंग-11 में जगह

Published - 18 Feb 2022, 09:54 AM

IPL 2022 Auction

IPL 2022 Auction: बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आयोजित हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) के बाद सभी टीमों की स्थिति बिलकुल बदली सी नजर आने लगी है. ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने अगले 3 सालों के लिए अपना टीम तैयार करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये. इस दौरान कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की काफी बरसात हुई.

वही, कई टीमें, कुछ बड़े खिलाड़ियों को नीलामी के अंतिम समय में अपनी जरूरतों के हिसाब से उनके बेस प्राइस की कीमत पर ही अपने साथ जोड़ने में सफल रहा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में बताएँगे. जिन्हें मेगा नीलामी के अंतिम समय में खरीददार तो मिल गया. लेकिन प्लेइंग-11 में मौका मिलने के कम ही आसार हैं.

3 स्टार विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें शायद ही मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह

1. एलेक्स हेल्स

IPL 2022 Auction

इंग्लिश धाकड़ ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2022 Auction में उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ की कीमत में खरीदा. नीलामी से पहले ही 2 बार की विजेता और पिछले साल की उपविजेता कोलकाता ने सुनील नरेन (Sunil Narine) और आंद्रे रसल के रूप में 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

वही, नीलामी के दौरान वो अपने पुराने खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) को भी वापस अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहे. ऐसे में 3 विदशी स्लॉट पर तो इन तीनों का कब्जा रहेगा. फ्रेंचाईजी ने नीलामी के दौरान विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है. जो कि, टीम को एक अलग संतुलन प्रदान कर सकते हैं. ऐसे में हेल्स के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना काफी मुश्किल रहेगा.

2. डेविड मिलर

IPL 2022 Auction

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक मध्य क्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को IPL 2022 Auction के पहले राउंड के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिल पाया था. लेकिन उसके बाद दूसरे राउंड में उन्हें आईपीएल की नयी फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने 3 करोड़ की कीमत खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

डेविड मिलर इससे पहले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हालांकि, टीम में राशिद खान, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन और मैथ्यू वेड जैसे विदेशी खिलाड़ियों के होने से इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि डेविड मिलर को शुरूआती मैचों में शायद ही प्लेइंग-11 में जगह बने.

3. रस्सी वेन डर डूसेन

IPL 2022 Auction

टीम इंडिया के खिलाफ हाल में खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज रस्सी वेन डर डूसेन (Rassie Van Der Dussen) को IPL 2022 Auction के पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिल पाया था. हालाँकि दूसरे राउंड में उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) का साथ मिला.

राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 1 करोड़ रूपये खर्च किये. लेकिन टीम में जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें शुरूआती मैचों में शायद ही प्लेइंग-11 में जगह दी जाए.

Tagged:

IPL 2022 kkr david miller IPL 2022 Auction Rassie van der Dussen RAJSTHAN ROYALS Alex Hales Gujrat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.