These 5 young players performed brilliantly in IPL 2022
These 5 young players performed brilliantly in IPL 2022
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो चुका है और यह सीजन काफी रोमांचक अंजाद में आगे बढ़ रहे हैं. अभी तक इस सीजन के कुल 11 मुकाबले संपन्न हुए हैं और महज इन 11 मैच में ही कई हाईवोल्टेज मुकाबले रहे. जिन्होंने फैंस की धड़कन को भी रोक दिया. जबकि पूरा सीजन होना बाकी है. दिलचस्प बात तो यह है कि हर साल इस बड़े टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर अंतर्राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाते हैं.

ऐसा ही कुछ इस सीजन में भी देखने को मिल रहा है. कई युवा भारतीय क्रिकेटर अपने प्रदर्शन से फैंस को ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. आईपीएल एक ऐसा मंच रहा है जहां से भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का ना सिर्फ मौका मिलता है बल्कि पहचान बनाने का भी अच्छा अवसर होता है.

सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. जिन्होंने इस लीग के जरिए ही टीम इंडिया में ना सिर्फ अपनी जगह बनाई है बल्कि खेल भी रहे हैं. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो शुरुआत से ही चर्चा में आ गए हैं. इस खास आर्टिकल में हम उन 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही अपने खेल से हर किसी को हैरान कर दिया है.

1. ललित यादव

lalit yadav

इन युवाओं की लिस्ट में पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज ललति यादव (Lalit Yadav) का नाम आता है. जिन्होंने अभी तक इस साल सिर्फ 2 मैच खेले हैं और अपनी पारी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इस सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुश्किल समय पर आकर उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को शानदार जीत दिलाई थी.

इतना ही नहीं शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ललित यादव इसी कॉन्फीडेंस के साथ उतरे थे और टीम को जिताने के लिए अच्छी शुरूआत भी कर चुके थे. लेकिन, गलत तालमेल के चलते रनआउट हो गए. उस दौरान 22 गेंदों पर उन्होंने 25 रन की पारी खेली थी. जिसमें 2 चौके और एक शानदार गगनचुंबी छक्का भी शामिल था. पिछले सीजन में भी इस फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया था और उसी जोश के साथ वो लगातार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

One reply on “बडोनी से लेकर ललित तक…. IPL 2022 के 2 हफ्तों में ही इन 5 युवा खिलाड़ियों ने कर दिया सभी को हैरान”

Comments are closed.