IPL 2022: ये 5 स्पिनर लेंगे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट, दूसरे नंबर का कमबैक बना मिसाल
Published - 12 Apr 2022, 03:03 PM

Table of Contents
आईपील 2022 (IPL 2022) में भारतीय गेंदबाजों का जोरदार प्रदर्शन जारी है. हर फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे भारतीय गेंदबाज अपने लाजवाब प्रदर्शन से फैंस और क्रिकेट पंडितों को भी प्रभावित कर रहे हैं. वहीं विदेशी गेंदबाज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं जो भारतीय पिच पर भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ रहे हैं. लेकिन, अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ में पहले दो हफ्तों के बाद भी भारतीय गेंदबाजों का इस सूची में दबदबा रहा है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में अब तक 21 मैच संपन्न हो चुके हैं और पर्पल कैप की इस सूची में भारतीय गेंदबाजों के बीच भिडंत जारी है. इस बार सिर्फ तेज गेंदबाजों का ही नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजों का भी बोलबाला देखने को मिल रहा है. जो अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजी क्रम को तबाह कर रहे हैं.
इस साल कई मायनों में ये टूर्नामेंट खास रहा है और जैसे-मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं ये सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. इस खास आर्टिकल में आज हम उन 5 स्पिन गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं. डालते हैं ऐसे ही 5 गेंदबाजों पर इस रिपोर्ट के जरिए एक नजर....
1. युजवेंद्र चहल
पर्पल कैप की रेस में इस समय टॉप-5 की लिस्ट में सबसे ऊपर स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काबिज हैं. राजस्थान के युजवेंद्र चहल इस समय पहले पायदान पर बने हुए हैं. आरसीबी से अलग होने के बाद इस साल उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. अभी तक इस सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सिर्फ 4 मैच खेले हैं और 4 मुकाबले में ही उन्होंने अच्छी से अच्छी बल्लेबाजी क्रम को तोड़कर रख दिया है.
आईपीएल में राजस्थान की ओर से धमाल मचा रहे युजवेंद्र चहल ने 4 पारियों में सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए हैं. उनका ये प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है. इन दिनों उनकी गुगली का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है जिसके झांसे में बल्लेबाज आसानी से फंस रहे हैं. युजवेंद्र चहल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सिर्फ वो सबसे ज्यादा विकेट ही नहीं बल्कि पर्पल कैप पर ही दावेदारी ठोक सकते हैं.
2. कुलदीप यादव
चहल के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम आता है जो इस साल जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. पिछले साल भले ही उन्हें इस टूर्नामेंट में केकेआर ने नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन, इस साल दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट उनका अच्छे से फायदा उठा रहे हैं. रिकी पोंटिंग की कोचिंग में ये भारतीय गेंदबाज का सितारा सातवें आसमान पर है और इन दिनों उनकी गेंदबाजी की चारो तरफ तारीफ हो रही है.
टीम इंडिया में चलह के स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव इस सीजन में शानदार वापसी की है और अभी तक 4 पारियों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनके इस विकेट की लिस्ट में कई बड़े बल्लेबाजों का नाम शामिल है. पिछले 2 साल तक गायब रहे कुलदीप का इस साल गेंदबाजी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. पर्पल कैप की रेस में कुलदीप सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस बार सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप भी ले सकते हैं.
3. वानिन्दु हसारंगा
इस लिस्ट में तीसरे पायदान वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) का नाम आता है जिन्हें पिछले साल आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन, उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया था. लेकिन, मेगा ऑक्शन में उन्हें फिर से खुद की टीम से जोड़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऊंची से ऊंची बोली लगाई. इस नीलामी में कई फ्रेंचाइजियों ने उन्हें लेने में दिलचस्पी दिखाई थे. लेकिन, आखिर में आरसीबी 10 करोड़ की मोटी रकम पर उन्हें खरीदने में कामयाब रही थी.
इस सीजन के शुरूआती मैच से ही RCB का ये श्रीलंकाई स्पिनर अपनी गुगली और स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखा रहा है. वानिन्दु हसारंगा ने अभी तक आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में कुल 4 मैच खेले हैं और कुल 8 विकेट झटके हैं. इसी के साथ पर्पल कैप की रेस में वो चौथे पायदान पर हैं. जिस तरह की अभी तक हसरंगा की गेंदबाजी रही है उसे देखते हुए यह आसानी से कहा जा सकता है कि इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम भी टॉप-5 में हो सकता है.
4. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. 21 साल के इस युवा लेग स्पिनर ने 5 मैच में अब तक 4 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी भी की है. एक मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उनकी गुगली गेंदों को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है.
रवि बिश्नोई ने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 6 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. अभी तक उनकी कसी हुई गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रही है. गेंदबाजी में उनकी वैरिएशन भी कमाल की रही है और बिश्नोई की इस प्रतिभा की जमकर तारीफ भी हो रही है. ऐसे में अगर वो पूरे सीजन में इस तरह की गेंदबाजी करते रहेंगे तो ये कहा जा सकता है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर की लिस्ट में बिश्नोई का भी नाम होगा.
5. राहुल चाहर
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 स्पिनर लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं राहुल चाहर (Rahul Chahr) की जो इस समय पर्पल कैप की रेस में 7वें पायदान पर हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से एक अलग ही छाप छोड़ी है. पिछले साल तक मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी क्रम में खास भूमिका निभाने वाले चाहर इस साल पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं और उम्मीद के मुताबित अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
राहुल चाहर ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 14.42 की औसत से 7 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उन्होंने 6.31 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है. उनकी गेंदबाजी की धार को देखते हुए यह कहना आसान होगा कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर में चाहर का भी नाम होगा.
Tagged:
IPL 2022 Rahul Chahar ravi bishnoi Yuzvendra Chahal Wanindu Hasaranga kuldeep yadav