IPL 2022: इन 5 खिलाड़यों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बहुत बड़ी गलती, भुगतना पड़ सकता है अंजाम

Published - 01 Dec 2021, 07:37 AM

Franchisees made the biggest mistake by releasing these 5 players in IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. 15वें सीजन में कुल 27 प्लेयर्स रिटेन किए गए हैं और बाकी सभी खिलाड़ी नीलामी में होंगे. यानी कि इस बार मेगा ऑक्शन बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि बड़े से बड़े खिलाड़ी भी इस नीलामी का हिस्सा होंगे जिस पर फैंस की निगाहें गड़ी हुई हैं. इसके साथ ही 2 नई टीमों के आने से भी इस टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना हो गया है.

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज की लिस्ट में फ्रेंचाइजियों ने डाल दिया है जो शायद इस साल भी अपने टीम के लिए खेलना डिजर्व करते थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और रिटेन की अंतिम डेट पर उन्हें अपनी टीम से बाहर कर दिया गया. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन्हीं 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें रिलीज कर आईपीएल 2022 (IPL 2022) टीमों बहुत बड़ी गलती कर दी है.

जॉनी बेयरस्टो

Jonny Bairstow

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. लेकिन, पिछले सीजन में वो सिर्फ हैदराबाद की ओर से पहले चरण में ही हिस्सा ले सके थे. जबकि दूसरे चरण निजी कारणों की वजह से वो यूएई नहीं जा सके थे.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में 7 मुकाबले में 41.33 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 248 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 141.71 का रहा था. इस पारी में 2 महत्वपूर्ण अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के सभी सीजन में हैदराबाद के लिए जमकर रन बनाए हैं.

खास बात तो ये है कि वो टीम को हमेशा से ही एक अच्छी शुरूआत दिलाते रहे हैं और पावरप्ले में वो इक अलग ही अंदाज से खेलते हैं और अपने लंबे-लंबे शॉट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, ये कहा जा सकता है कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रिलीज कर सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़ी गलती की है.

केएल राहुल

KL Rahul

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का आता है जो पंजाब किंग्स टीम के भी कप्तान रहे हैं. लेकिन, इस सीजन में इस फ्रेंचाइजी की ओर से वो खेलते नजर नहीं आएंगे. क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें मयंक अग्रवाल (14 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) का नाम शामिल है. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को रिलीज की लिस्ट में डाल दिया गया है.

केएल राहुल की बात करें तो पिछले सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए थे. बीते 4 सीजन से देखें तो केएल राहुल का बल्ला रूका नहीं है और हर सीजन में उन्होंने ताबड़तोड़ रनों की बरसात की है. खासकर पंजाब टीम से जुड़ने के बाद तो उन्होंने अपना अलग ही अंदाज दिखाया है. बीते सीजन उन्होंने कुल 13 मुकाबले खेले थे और 62.60 की बेहद शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 626 रन बनाए थे.

इस पारी में 6 अर्धशतक शामिल है. पंजाब टीम की कप्तानी मिलने के बाद से उन्होंने ना सिर्फ टीम के लिए बेहतरीन मेजबानी की बल्कि उन्होंने हमेशा से ही टीम के लिए अहम पारी खेलते रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें इस साल टीम से रिलीज कर दिया गया. इसलिए कह सकते हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्हें रिलीज कर पंजाब किंग्स ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.

बेन स्टोक्स

Ben Stokes

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड टीम के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का आता है जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. पिछले सीजन में वो सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे. इसके बाद अंगूठे में लगी चोट की वजह से उन्हें वापस अपनी सरजमीं पर लौटना पड़ा था. हालांकि दूसरे हाफ में भी वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे. क्योंकि मानसिक कारणों की वजह से उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था.

बेन स्टोक्स राजस्थान के लिए कई मायनों में अहम खिलाड़ी थे. वो सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं. खराब स्थिति में भी वो टीम के लिए कई बार अच्छी पारी खेल चुके हैं. खास बात ये है कि उनमें एक शानदार लीडर क्वालिटी भी है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर राजस्थान टीम ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आता है जिन्होंने आरसीबी के की कई जीत में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पिछले सीजन में भी यूएई में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 14 विकेट झटके थे. खास बात ये है कि युजी मुश्किल समय में हमेशा विरोधियों पर भारी रहे हैं और उन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेट झटके हैं. उनके पास बल्लेबाजों को आउट करने की अच्छी खासी रणनीति भी होती है.

पिछले सीजन की बात करें तो पहले चरण में वो आरसीबी के लिए कुछ खास योगदान तो नहीं दे सकते थे. लेकिन, दूसरे चरण में उन्होंने अपनी जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था. बैंगलोर की ओर से 15 में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे और कुल 18 विकेट चटकाए था. उनका गेंदबाजी औसत 20.77 का रहा था.

यूजी के प्रदर्शन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो रिटेन की लिस्ट में कितना डिजर्व करते थे. आईपीएल 2020 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 21 विकेट लिए थे. इसलिए ये कहा जा सकता है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्हें रिलीज कर आरसीबी ने काफी बड़ी गलती कर दी है.

जोफ्रा आर्चर

Jofra Archer

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आते हैं, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से खास छाप छोड़ी है. हालांकि पिछले सीजन से वो बाहर रहे थे. क्योंकि वो अपनी इंजरी से जूझ रहे थे. काफी लंबे वक्त उन्हें चोट की वजह से कई सीरीज और टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा.

इस वजह से वो आईपीएल के 14वें सीजन में शामिल नहीं हो सके थे. लेकिन, फैंस को उम्मीद थी की आर्चर 15वें सीजन में टीम की ओर से शानदार वापसी करेंगे. लेकिन, ऐसा होना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि वो भी रिलीज की लिस्ट में शामिल हैं. आर्चर के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में ओवरऑल कुल 35 मैच खेले हैं.

35 मुकाबले में 6.55 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 146 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत भी काफी शानदार रहा है. खास बात ये है कि वो अक्सर विरोधियों पर हावी रहे हैं मुश्किल में टीम के लिए विकेट भी निकालना जानते हैं. इसलिए ये कहा सकते हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्हें रिलीज कर फ्रेंचाइजी नमे काफी बड़ी गलती कर दी है.

Tagged:

IPL 2022 ben stokes kl rahul jofra archer Jonny Bairstow Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.