BCCI Earn 5 billion-IPL 2022-2 New Teams

इंतजार खत्म और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की दो नई टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय समयानुसार 12.30 बजे से, ताज दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम की नीलामी के लिए लगभग 10 पार्टियां आईं। इसमें संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ आधारित फ्रेंचाइजी खरीदी है। वहीं अहमदाबाद आधारित टीम का मालिकाना हक सीवीसी ग्रुप के पास रहेगा।

अहमदाबाद – लखनऊ की टीमें हुईं शामिल

IPL 2022 में जुड़ने वाली दो नई टीमें सामने आ गई हैं और अब अगले सीजन में पूरी 10 टीमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। सोमवार को दुबई में दो नई टीमों के लिए हुई नीलामी में अहमदाबाद और लखनऊ का नाम तय हुआ है। बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। यकीनन ये उम्मीद से काफी अधिक रकम रही।

लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से करीब 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। वहीं अहमदाबाद के लिए करीब 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, जो कि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने लगाई है। बीसीसीआई को 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है। बता दें, पहले भी संजीव गोयनका ग्रुप आईपीएल में राइज़िंग पुणे जाइंट्स को खरीद चुके हैं।

IPL 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमों को खरीदने के लिए 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपए के निविदा (टेंडर) दस्तावेज लिए। नई टीमों के लिए आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपए रखा गया था।  IPL 2022 की दो नई टीमों को खरीदने के लिए कई नाम सामने आए थे।

जिसमें, RPSG के संजीव गोयनका, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर फैमिली, नवीन जिंदल, अडानी ग्रुप, कोटाक ग्रुप, सीवीसी पार्टनर, ग्रुप-एम, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत कई नाम शामिल थे। लेकिन गोयनका ग्रुप और सीवीसी पार्टनर रेस में आगे निकल गई है। बताते चलें, 2014 से IPL में 8 टीमें रही हैं, लेकिन अब IPL 2022 में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा लेंगी।