केविन पीटरसन का सुझाव, कब और कहां करवाना चाहिए आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच

भारत में और फिर बायो बबल के भीतर लगातार कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के चलते IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया। मगर इसके बाद से ही बीसीसीआई अधूरे रह गए टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए विंडो की तलाश कर रही है। अब इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि IPL 2021 को ब्रिटेन में पूरा किया जाना चाहिए।

इंग्लैंड में पूरा किया जा सकता है IPL 2021

IPL 2021-BCCI

IPL 2021 के 29 मुकाबले सफलतापूर्व व सुरक्षित रूप से बायो बबल के भीतर आयोजित किए गए, लेकिन इसके बाद बायो बबल ब्रेक हो गया और टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए मजबूरन स्थगित करना पड़ा। जिसके बाद से ही बीसीसीआई लगातार नई विंडो व वेन्यू पर विचार कर ही है। केविन पीटरसन ने कहा कि,

“आईपीएल 2021 को ब्रिटेन में पूरा किया जाना चाहिए। इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के बाद सितंबर में एक खिड़की है। सभी सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंग्रेजी खिलाड़ी पहले से ही वहां मौजूद होंगे। सितंबर के मध्य से ब्रिटेन में सबसे सुंदर समय है।”

दरअसल, सितंबर में भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वहां IPL के बचे हुए मैचों को 10-15 दिनों में अधिक डबल हेडर मैचों को आयोजित कर टूर्नामेंट को पूरा कर सकते हैं।

बीसीसीआई के सामने हैं कई विकल्प

ipl 2021

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग के स्थगित होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक खाली विंडो की तलाश कर रही है, जिसमें वह टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मुकाबले आयोजित कर सके। फिलहाल सितंबर की विंडो पर बोर्ड की नजरें टिकी हुई हैं।

वहीं यदि वेन्यू की बात करें, तो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व यूएई में टूर्नामेंट को आयोजित करने की बात चल रही है। इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी बीसीसीआई को श्रीलंका में टूर्नामेंट को होस्ट करने का ऑफर दिया है।