IPL 2021 का आयोजन 19 सितंबर से यूएई व ओमान की मेजबानी में होने वाला है। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए कई टीमें यूएई पहुंच भी चुकी हैं और कुछ बस उड़ान भरने की तैयारियों में हैं। भारत में खेले गए शुरुआती 29 मैचों में टॉप- में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व कोलकाता नाइट राइडर्स रही।
लेकिन अब आगे की राह कुछ टीमों के लिए आसान नहीं होने वाली है। जी हां, कुछ टीमों को यकीनन यूएई में संघर्ष करना पड़ सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल के इस सीजन के यूएई लेग में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
3 फ्रेंचाइजियों के लिए यूएई लेग होगा मुश्किल
1- चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल इतिहास में पिछले सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टूर्नामेंट में तो हिस्सा लिया, लेकिन वह टॉप-4 में शामिल नहीं हो सकी। ये देखना फैंस के लिए काफी तकलीफदेह था। टीम ने शुरुआत में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था, हालांकि आखिर तक टीम लय में तो आ गई थी, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अब यदि IPL 2021 के शुरुआती मैचों की बात करें, तो भारत में खेले गए 7 मैचों में चेन्नई ने 5 मैच जीते और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। लेकिन इसके बावजूद टीम के लिए यूएई लेग आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि कहीं ना कहीं खिलाड़ियों के मन से पिछले खराब सीजन का ख्याल होगा।
जो उनके लिए इस सीजन में प्रदर्शन में बाधा पैदा कर सकता है। हालांकि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ कराना बखूबी जानते हैं और उम्मीद रहेगी की वह अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें और यूएई में टीम की हिस्ट्री को सुधार सकें।