आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में इन 3 टीमों के लिए राह नहीं होगी आसान

Published - 20 Aug 2021, 06:06 PM

अफगानिस्तान पर तालिबानियों के राज से बढ़ी बीसीसीआई की मुश्किल, जानिए क्यों

IPL 2021 का आयोजन 19 सितंबर से यूएई व ओमान की मेजबानी में होने वाला है। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए कई टीमें यूएई पहुंच भी चुकी हैं और कुछ बस उड़ान भरने की तैयारियों में हैं। भारत में खेले गए शुरुआती 29 मैचों में टॉप- में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व कोलकाता नाइट राइडर्स रही।

लेकिन अब आगे की राह कुछ टीमों के लिए आसान नहीं होने वाली है। जी हां, कुछ टीमों को यकीनन यूएई में संघर्ष करना पड़ सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल के इस सीजन के यूएई लेग में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

3 फ्रेंचाइजियों के लिए यूएई लेग होगा मुश्किल

1- चेन्नई सुपर किंग्स

ipl 2021

आईपीएल इतिहास में पिछले सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टूर्नामेंट में तो हिस्सा लिया, लेकिन वह टॉप-4 में शामिल नहीं हो सकी। ये देखना फैंस के लिए काफी तकलीफदेह था। टीम ने शुरुआत में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था, हालांकि आखिर तक टीम लय में तो आ गई थी, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।

अब यदि IPL 2021 के शुरुआती मैचों की बात करें, तो भारत में खेले गए 7 मैचों में चेन्नई ने 5 मैच जीते और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। लेकिन इसके बावजूद टीम के लिए यूएई लेग आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि कहीं ना कहीं खिलाड़ियों के मन से पिछले खराब सीजन का ख्याल होगा।

जो उनके लिए इस सीजन में प्रदर्शन में बाधा पैदा कर सकता है। हालांकि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ कराना बखूबी जानते हैं और उम्मीद रहेगी की वह अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें और यूएई में टीम की हिस्ट्री को सुधार सकें।

2- पंजाब किंग्स

ipl 2021

इस लिस्ट में दूसरा नाम केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का आता है। पंजाब की टीम के लिए IPL 2021 का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है, टीम ने खेले गए 8 मैचों में से 5 में हार का मुंह देखा है और 3 मैच जीते हैं। परिणामस्वरूप ये टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर मौजूद है।

यदि पिछले साल के प्रदर्शन की बात करें, तो इस टीम ने कुछ रोमांचक जीत जरुर दर्ज की थी, मगर टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी थी। छठवें स्थान पर रहते हुए टीम ने टूर्नामेंट से विदाई ली थी।

ऐसे में अब इस सीजन के बचे हुए मैच, जो कि यूएई में खेले जाएंगे, तो टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। टीम में रवि बिश्नोई के अलावा कोई विकेटटेकिंग स्पिनर नजर नहीं आता और ये कमी इस बार भी टीम को यूएई में भारी पड़ सकती है।

3- कोलकाता नाइट राइडर्स

ipl 2021

IPL 2021 के शुरुआती चरण में जिन टीमों ने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया, उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम जरुर रहेगा। इस टीम ने खेले गए 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की और फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इसी सीजन नहीं बल्कि पिछले सीजन भी यूएई में टीम का प्रदर्शन ऐसा था।

खेले गए 14 मैचों में केकेआर ने 7 मैच जीते थे और 7 मैच हारे थे और एक बार फिर टीम टॉप-4 में जगह बनाने से पिछड़ गई थी। इस टीम में वरुण चक्रवर्ती व सुनील नरेन जैसे क्लासी स्पिनर्स तो हैं, मगर देखा गया है कि ये टीम सामूहिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जो टीम का सबसे कमजोर प्वॉइंट बनता जा रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा, तो यकीनन इस टीम के लिए IPL 2021 का यूएई लेग बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स
Sonam Gupta

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play