IPL 2021-BCCI

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर हो रही है. अभी अभी 7 दिन का वक्त बाकी है. लेकिन, आखिरी वक्त पर जिस तरह से खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) से अपने नाम वापस ले रहे हैं उससे उनमें नाराजगी भी है. यही कारण है कि, अब कुछ टीमों ने इस मसले को लेकर बीसीसीआई (BCCI) को पत्र भी लिखा है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए…..

बीसीसीआई को फ्रेंचाजियों ने लिखा पत्र

IPL 2021

दरअसल इंग्लैंड में मैनचेस्ट टेस्ट रद्द होने के बाद जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने निजी कारणों हवाला देते हुए इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन, खिलाड़ियों के इस फैसले को अब मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर चल रहे विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन, अभी भी कई इंग्लिश खिलाड़ी इस टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए यूएई रवाना हो रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं. मलान पंजाब किंग्स से और क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

हैदराबाद ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शरफेन रदरफोर्ड को टीम से जोड़ा है. तो वहीं पंजाब ने एडम मारक्रम को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से आ रही एक खबर की माने तो फ्रेंचाइजी ने बोर्ड को इस सिलसिले में पत्र लिखा है. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी हैं. लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद से आईपीएल 2021 (IPL 2021) टीमों की नाराजगी कहीं ना कहीं जायज भी है.

अंतिम समय में नाम वापस लेने से हो रही परेशानी

photo 2021 09 11 20 02 31

अधिकारी ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि,

“गुरुवार को मैंने खिलाड़ियों से बात की और सभी ने बताया कि वे 15 सितंबर को टीम से जुड़ेंगे. लेकिन, शनिवार को हमें पता चलता है कि वो लोग नहीं आ रहे हैं.’ अधिकारी ने बताया कि काेच और मैनेजमेंट इसे लेकर परेशान हैं. यह पूरी तरह अनप्रोफेशनल और अनुबंध के खिलाफ है. हमने इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है”.

इसके साथ फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा कि,

“हम समझते खिलाड़ियों की परेशानी से वाकिफ हैं और उनके हालात को समझते हैं कि वो लगातार बायाे बबल में रह रहे हैं और मानसिक रूप से थके हुए हैं. लेकिन, उन्हें हमें भी समझना होगा. अंतिम समय में उनके हटने से हालात को हमारे लिए संभालना मुश्किल हो जाता है.”

इसके पहले आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब बचे हुए 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने हैं.

अब तक 6 इंग्लिश खिलाड़ी अपना नाम ले चुके हैं वापस

photo 2021 09 11 20 02 05

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ की बात करें तो अब तक 6 इंग्लिश क्रिकेटर अलग-अलग वजहों के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य के कारण जबकि जोस बटलर पिता बनने के कारण दूसरे हाफ में ना खेलने का निर्णय किया है. जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान ने निजी वजहों का हवाला दिया है. चोट के कारण लियाम लिविंग्स्टोन के खेलने पर संशय है. फिलहाल इयोन मॉर्गन समेत कुछ क्रिकेट इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं.