IPL 2021 का पहला चरण भारत में खेला गया और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था। अब यूएई में फिर से इसका दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसमें सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वैसे तो सभी टीमों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कुछ टीमों के कप्तान वर्तमान में बल्ले से बेहतर नहीं कर पा रहे हैं।
वैसे यह पहली बार नहीं है, ऐसा पहले भी हो चुका है जब किसी टीम के कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वैसे बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मोर्गन का इस सीजन में बल्लेबाजी औसत पहले के सीजनों में कुछ गेंदबाज कप्तानों से भी कम है। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
मोर्गन के अलावा इन दो खिलाड़ियों का औसत है थोड़ा ज्यादा
3. ओएन मॉर्गन (कोलकाता नाईट राइडर्स, 2021)
कोलकाता नाईट राइडर्स इस वक्त IPL के वर्तमान सीजन में 13 मैचों में से 6 जीतकर चौथे स्थान पर बरकरार है। वैसे तो टीम के सभी खिलाड़ी अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम के कप्तान ओएन मोर्गन का बल्ला तो जैसे खामोश ही हो चुका है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के इस कप्तान ने आईपीएल के 14वें संस्करण में सभी 13 मैच खेले हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
आपको बता दें कि उनके बल्ले से सिर्फ 7 चौके और मात्र 5 ही छक्के निकले हैं। इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ नाबाद 47 ही है, जिनकी मदद से ओएन 111 रन बना चुके हैं। जान लीजिए कि इस सीजन में ओएन मोर्गन का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 11.10 का है।