आईपीएल 2021 का ऑक्शन बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। एक बार ये ऑक्शन उम्मीद से परे है और खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग रही है। जहां, एक तरफ जिन खिलाड़ियों पर बोली लगने की उम्मीद थी, वह अनसोल्ड रह गए और युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों की बारिश कर दी है। लेकिन आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मार्नस लाबुशेन को कोई खरीददार नहीं मिला।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल कर रहे हैं मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ वक्त में अपने टेस्ट प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। वह टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। लाबुशेन ने अपने देश के लिए 13 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें भारत का दौरा भी शामिल था।
इस दौरान लाबुशेन ने 39.41 के औसत से 473 रन बनाए हैं। इसके अलावा यदि आप लाबुशेन के T20s प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने 113.75 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। बिग बैश लीग में लाबुशेन ने ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही अच्छा प्रदर्शन किया।
मार्नस लाबुशेन रह गए अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भले ही अब तक टेस्ट क्रिकेट में ही जमकर रन बनाए हैं। लेकिन वह अब तक टी20 फॉर्मेट में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। जिसका परिणाम आईपीएल 2021 के ऑक्शन में साफ देखने को मिला।
जी हां, मार्नस लाबुशेन ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह आखिर में अनसोल्ड रह गए। जबकि ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खिलाड़ी जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करता है, टी20 फॉर्मेट में भी टीम के लिए अच्छी पारी खेलने की काबिलियत दिखाता है।