IPL 2021: दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण का कुछ दिन पहले ही 15 अक्टूबर को समापन हो चुका है। जिसके फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राईडर्स को मात देकर चौथी बार खिताब को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इसी के साथ चेन्नई, मुंबई इंडियंस के साथ कुल दूसरी टीम बन चुकी है जिसने चार बार आईपीएल का खिताब जीता हो।
वैसे तो इस IPL सीजन में लगभग सभी मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं, जिसमें ना सिर्फ पहले बल्लेबाज वाली टीम, बल्कि बाद में भी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी रिकॉर्ड तोड़ रन बनाए। लेकिन, फिर भी बल्लेबाजों के इस खेल में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। तो आज हम आपको आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
IPL 2021 में इन 5 गेंदबाजों ने लिया है सबसे ज्यादा विकेट
5. मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)

IPL टीम पंजाब किंग्स के गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद शमी ने लगातार अपनी तेज व स्विंग गेंदों से बलेबजों को परेशान किया है। 79 आईपीएल मैच खेल चुके शमी ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 14 पारियों में गेंदबाजी भी की। बता दें कि इस दौरान शमी की इकॉनमी 7.50 की रही। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का ही कमाल था कि पंजाब की टीम छठे स्थान पर रह सकी। इन्होंने पूरे सीजन में 52.4 ओवर फेंके हैं, साथ ही 20.78 की औसत व 16.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 19 विकेट झटके हैं। वो भी 21 रन देकर 3 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ।