आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. कोरोना महामारी के चलते इस सीजन को बीसीसीआई ने स्थगित करने का फैसला किया है. ऐसे में बाकी बचे मुकाबले कब-कहां और कैसे आयोजित करवाए जाएंगे अभी तक इसके बारे में बोर्ड ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. बात करें इस सीजन में खेले गए मुकाबलों की तो, कुछ मैचों में ऐसी घटनाएं भी देखने को मिलीं, जब लोगों की सांसे अटक गई. आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 4 वाक्या क्या बारे में आपको बताएंगे.
मोहम्मद नबी के साथ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान घटी बड़ी घटना
इस लिस्ट में सबसे पहले हम बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मोहम्मद नबी (mohammad nabi) की. केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी नबी के साथ उस दौरान घटना घटी जब वो पैट कमिंस की गेंदों का सामना कर रहे थे. इस दौरान कमिंस की गेंद गति इतनी तेज गति में थी कि, नबी के बैट के बजाय सीधा उनके गर्दन पर जा लगी. इस वाक्या को देखने के बाद हर किसी की सांसे अटक गई थी. हालांकि राहत की बात तो यह रही कि, उनके साथ किसी भी तरह का हादसा नहीं हुआ और बाल-बाल उनकी जान बच गई.