आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

आईपीएल 12 का लीग स्टेज खत्म हो गया. इस सीजन आईपीएल प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई. इस सीजन अब तक खेले गए 56 लीग मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजो के बीच खूब टक्कर देखने को मिली. इस सीजन बल्लेबाजों ने जमकर गेंदाबाजों पर अपना प्रभुत्व जमाया.

आईपीएल 12 में तमाम बल्‍लेबाजों ने अपना जौहर दिखाया है. हालांकि कई बार दमदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हार मिली, लेकिन वह क्रिकेट प्रशंसकों को दिल जीतने में कामयाब रहे. ज‍बकि हम यहां ऐसे टॉप 10 बल्‍लेबाजों की बात कर रहे हैं, जिनकी पारियों ने मैच और दर्शकों पर प्रभाव डाला.

# 1. डेविड वार्नर आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर वॉर्नर ने इस सीजन में 12 मैच खेलते हुए 69.20 के औसत और 143.86 के स्‍ट्राइक रेट से 692 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं. वार्नर के बल्ले से  57 चौके और 21 छक्के निकले.

# 2. केएल राहुल 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए शानदार फॉर्म में दिखे.इस सीजन आईपीएल के 14  मैचों में उन्‍होंने 53.90 के औसत और 135.38 के स्‍ट्राइक रेट से 593 रन बना कर अपना दम दिखाया हैं. हालांकि जब आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्‍होंने कदम रखा था तब वह खराब फार्म से गुजर रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपने लय को वापस पाया एक शतक और छह अर्धशतक भी लगाए.

# 3. एम एस धोनी 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बार पुरे सीजन में अपने कप्तानी रूप में दिखे. 12 मैचों में उन्‍होंने 122.66 के औसत और 139.92 के स्‍ट्राइक रेट से 368 रन (तीन अर्धशतक) बनाए. इस सीजन धोनी के अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी का कहर कई गेंदबाजों ने झेला है और वह इस सीजन में सबसे अधिक चर्चा वाले खिलाड़ी रहे.

# 4.आंद्रे रसेल 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जमकर खबर ली. आंद्रे रसेल केकेआर के लिए बल्लेबाजी में वन मैन आर्मी रहे, रसेल ने 13 मैचों में 63.75 के औसत और स्‍ट्राइक रेट 205.64 के साथ  510 रन बनाए. इस सीजन रसेल ने 52 छक्के भी लगाये.

# 5. जॉनी बेयरस्टो

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन आईपीएल में अपना डेब्यू किया. सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू सीजन में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया. डेविड वॉर्नर के साथ उनकी जोड़ी को जीत की गारंटी माना गया. जॉनी बेयरस्टो ने  55.62 के औसत और 157.25 के स्‍ट्राइक रेट से 445 रन बनाने के कारण चर्चा में रहे. इस दौरान उन्‍होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. आरसीबी के खिलाफ उनकी 114 रन की पारी भी खेली.

# 6. शिखर धवन 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

इस सीजन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की… शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलाई. 14 लीग मैचों में इस बल्‍लेबाज ने 37.38 के औसत और 137.28 के स्‍ट्राइक रेट से 486 रन (पांच अर्धशतक, सर्वोच्‍च-97 नाबाद) जड़ डाले और यही वजह रही कि दिल्‍ली ने 7 साल बाद प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया है.

# 7. हार्दिक पांड्या 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

भारतीय स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या ने अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर डाला. 13 मैचों में 47.50 के औसत और 198.95 के स्‍ट्राइक रेट से 380 रन निकलें. इस सीजन हार्दिक पांड्या ने केकेआर के खिलाफ 34 गेंद में 91 रन बना डाला. इस सत्र हार्दिक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.

# 8. शुभमन गिल 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए अंडर 19 टीम के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. इस सीजन आईपीएल के 13 मैचों में शुभमन गिल ने 35.87 के औसत और 129.27 के स्‍ट्राइक रेट से 287 रन बनाये. वैसे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने आईपीएल इतिहास में 20 साल की उम्र पूरी होने से पहले रिकॉर्ड चार अर्धशतक लगा चुके हैं.

# 9. रियाग पराग 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

रियान पराग ने आईपीएल 2019 में 40 की औसत से 160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी 43, 47 और 50 रन की पारियों ने सुर्खियां हासिल की. सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इनके नाम ही रहा.

# 10. एबी डिविलियर्स 

आईपीएल 2019 : ये हैं वो 10 बल्लेबाज, जिनके सामने पूरे सत्र में थर-थर कांपते हुए नजर आये गेंदबाज

मिस्‍टर 360 के नाम से क्रिकेट की दुनिया में पहचान रखने वाले एबी डीविलियर्स के दमदार प्रदर्शन के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक बार फिर आईपीएल में किस्‍मत नहीं बदली, लेकिन उन्‍होंने अभी तक 13 मैचों में 44.20 के औसत और 154 के स्‍ट्राइक रेट से 442 रन बनाकर जलवा बिखेरा है. इस दौरान उनके बल्‍ले से पांच अर्धशतक निकले.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।