प्रिया प्रकाश के बाद अब ब्रेंडन मैक्कुलम का वीडियो हुआ वायरल, लोग जमकर ले रहे हैं मज़े
Published - 20 May 2018, 09:38 AM

26 सेकंड के वीडियो से इंटरनेट सनसनी के तौर पर अपनी इमेज बना चुकीं प्रिया प्रकाश के चर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वायरल वीडियो की ही वजह से प्रिया रातों रात स्टार बन गयी. अब उनके चाहने वालों की भी फेहरिश्त लम्बी हो चली है. अच्छे- अच्छे स्टार प्रिया की नक़ल उतारने की कोशिश करते हैं. हालांकि हर कोई ऐसा कर लेता तो यह एक्ट्रेस खास क्यों कहलाती.
Does @Bazmccullum closely compete with Priya? Expressions that make your ❤ melt ? #PlayBold #RRvRCB #RCB pic.twitter.com/5QiuvCLR6m
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 19, 2018
फिलहाल भारत में आईपीएल का क्रेज़ चल रहा है. जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी ने इस हसीना के एक्सप्रेशन के नक़ल उतारने की कोशिश की. और दिलचस्प बात यह है कि उसे उसमें काफी हद तक सफलता भी मिल गयी. इसका मतलब यह है कि भारत के साथ साथ इस हसीना ने विदेशों में भी लोगों को अपनी अदा से घायल किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ब्रेंडन मैक्कुलम का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह प्रिया प्रकाश की तरह आंख मटकाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक 13 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
आरसीबी ने वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया गया है कि, क्या मैकुलम के एक्सप्रेशन प्रिया प्रकाश की तरह हैं, आपको इस अदा ने आकर्षित किया या नहीं. गौरतलब है कि प्रिया की एक छोटी सी वीडियो ने सोशल मीडिया पर ग़दर काट रखा था. यूज़र्स जमकर प्रिया के उस वीडियो को शेयर कर रहे थे. इसी वायरल वीडियो ने प्रिया को चर्चित सेलिब्रिटी बना दिया. आज वह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं.
गौरतलब है कि कल 19 मई को खेला गया मुकाबला बैंगलोर के लिए काफी निराशाजनक रहा. इस मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 34 रनों से करारी मात दी. इस हार के साथ ही आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को यह मैच जीतना बेहद जरुरी था लेकिन अफ़सोस ऐसा नहीं हुआ.
Tagged:
ट्विटर वायरल वीडियो ट्वीट RCB