बड़ी खबर : आईपीएल 2018 में नहीं खेलेगा यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, स्वयं किया ऐलान
Published - 01 Jan 2018, 09:08 AM

आईपीएल 2018 को शुरू होने में अभी लगभग 3-4 महीने बचे हुए है, लेकिन इसी बीच आईपीएल से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रहे है.
आईपीएल 2018 से जुड़ी जो बड़ी खबर आ रही है, वह ये है, कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक बहुत बड़े दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2018 में नहीं खेलने का फैलसा किया है.
मिचेल मार्श नहीं खेलेंगे आईपीएल 2018
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने आईपीएल 2018 में नहीं खेलने का फैसला किया है. मिचेल मार्श ने खुद इस बात की पुष्टि अपने एक बयान के जरिये की है.
मैंने अगला आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है
मार्श ने सोमवार 1 जनवरी को सिडनी में संवाददाताओं से कहा, "मैंने अगला आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है. यह पैसे के दृष्टिकोण से मेरे लिए काफी बड़ा फैसला है, लेकिन मेरा अंतिम लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच क्रिकेट खेलना है.
मैं जनता हूं आईपीएल में खेलने से बहुत पैसा मिलता है, लेकिन यह फैसला मैंने अपनी आगे क्रिकेट के लिए लिया है यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय था. लाल गेंद से टेस्ट क्रिकेट में हमारे 14 मैच आने वाले है और अब में सिर्फ उस पर ही फोकस रखना चाहता हूं और अपने गेम में और ज्यादा सुधार करना चाहता हूं."
आगे के क्रिकेट कार्यक्रम को देखते हुए लिया है फैसला
मार्श ने आगे अपने बयान में संवाददाताओं से कहा, "अगर हम अपना आगे का क्रिकेट कार्यक्रम देखे तो अगले कुछ सालों में हमें इंग्लैंड में बहुत सी क्रिकेट खेलने को मिलने वाली है और मैं खुद को वहां की परिस्थितियों में साबित करना चाहता हूं और अपने आप को तैयार करने के लिए मौका देना चाहता हूं,"
मैं निश्चित रूप से समझ गया हूं, कि मुझे अपने को बेहतर बनाने के लिए कुछ समय की जरूरत है जब हम 2019 में वहां एशेज सीरीज खेलने जायंगे. उसे पहले मैं वहां, कि स्विंग और सीम होती गेंदों के लिए प्रैक्टिस करना चाहता हूं."
टीम में अपनी वापसी से खुश हूं
अपनी वापसी को लेकर व अपनी धीमी पारी को लेकर मार्श ने अपने बयान में कहा, "सच कहू तो मुझे 12 महीने पहले नहीं लग रहा था, कि मैं अब टीम में वापसी कर पाउँगा, लेकिन मैंने टीम में वापसी की और मैं अभी अपनी वापसी से खुश हूं
मुझे पता था कि अगर मुझे टीम में बने रहना है तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करना होगा और परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा इसलिए जब हमारी टीम को मैच ड्रा करना था तो मैंने संयम दिखाया और 166 गेंद खेल कर 21 रन की पारी खेली."
आपकों यह भी बता दे कि आईपीएल 2016 में मिचेल मार्श को राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम ने 4.8 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था.
Tagged:
ipl 11