Untitled Project 2023 02 15T180336.330

INDW vs WIW: टी20 विश्वकप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) का सामना करने वाली है। आज यानि 15 फरवरी को दोनों टीमों की भिड़ंत के लिए केपटाउन का मैदान तैयार है, टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की थी तो वहीं वेस्टइंडीज हार का सामना करते हुए अब मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के कप्तानों की अगुवाई में टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो की  कैरिबियाई कप्तान हेले मैथ्यूज के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केपटाउन की पिच को देखकर अबतक टी20 विश्वकप 2023 में लगभग हर कप्तान यही फैसला करता हुआ नजर आया है। यहां तक की टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी बताया कि वह भी इसी फैसले के साथ जाना पसंद करतीं। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के जबड़े से रोमांचक अंदाज में जीत छीनने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है और अब वह दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली हैं।

दूर हुई टीम इंडिया की सबसे बड़ी सिरदर्दी

Smriti Mandhana wins ICC women's Cricketer of the Year | Sports News,The Indian Express

इसके साथ ही इस मुकाबले के लिए भारत की ओर से प्लेइंग एलेवन में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत पहले मुकाबले में चोट के चलते बाहर हो चुकीं सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना की वापसी हुई है। इसके अलावा देविका वैध को भी मौका दिया गया है। इन दोनों की एंट्री के चलते यास्तिका भाटिया और हरलीन देओल को बाहर कर दिया गया है।

INDW vs WIW: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर, देविका वैध, राजेश्वरी गायकवाड।

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन

यह भी पढ़ें – PSL के LIVE मैच में मोहम्मद आमिर ने खोया आपा, बाबर आजम को दौड़ पड़े मारने, वायरल हुआ चौंका देने वाली VIDEO

One reply on “INDW vs WIW: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग-XI में स्मृति समेत हुई 2 मैच विनर की वापसी”

Comments are closed.