INDW vs IREW: हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग-XI से मैच विनर हुईं बाहर, दांव पर है सेमीफाइनल

Published - 20 Feb 2023, 12:44 PM

INDW vs IREW: हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग-XI से मैच विनर हुईं बाहर, द...

INDW vs IREW: आज यानि 20 फरवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2023 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। अबतक 3 में से 2 मैच जीतने वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल में प्रवेश करने का दरवाजा आयरलैंड को मात देकर खुल जाएगा। अब से कुछ ही देर पहले दोनों टीमों की कप्तान की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया है। जो की भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पक्ष में गिरा, इसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले (INDW vs IREW) की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 6:30 बजे फेंकी जाएगी।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका में जारी क्रिकेट के महाघमासान में अबतक बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। जिसमें टॉस का भी एक बड़ा महत्व रहा है। अबतक ज्यादातर टीमों ने इस टूर्नामेंट में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन इस बार भारत की कप्तान ने एक बड़ा दांव खेलते हुए पहले बल्लेबाजी चुनी है। साथ ही उन्होंने टॉस के वक्त बताया कि इस मुकाबले के लिए राधा यादव उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते उनकी जगह देविका वैद्य को टीम में शामिल किया गया है।

जीत के साथ भारत की होगी सेमीफाइनल में एंट्री

टी20 विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने अबतक शानदार खेल दिखाया है। अपने पहले 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पटखनी देने के बाद भारत को इंग्लैंड के हाथों एक रोमांचक टक्कर में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।

INDW vs IREW: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, देविका वैद्य, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड, शिखा पांडे।

आयरलैंड - एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे

यह भी पढ़ें - दिल्ली टेस्ट में दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, मांजरेकर को करना पड़ा बीच बचाव

Tagged:

harmanpreet kaur T20 World Cup 2023 INDW vs IREW