Untitled Project 2023 02 23T200147.444

INDW vs AUSW: टी20 विश्वकप 2023 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय महिला टीम का सामना आज यानि 23 फरवरी को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ। विश्व की सबसे मजबूत टीम के सामने टीम इंडिया को अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाने की दरकार थी। लेकिन फील्डिंग के मामले में भारत की महिलायें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से 20 ओवर के खेल में 172 रन बनाए गए। जिसमें खराब फील्डिंग का अहम रोल रहा, जिसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम को खरी-खोटी सुनाई।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 173 रन का लक्ष्य

Meg Lanning and Ashleigh Gardner of Australia run between the wickets during the ICC Women's T20 World Cup Semi Final match between Australia and...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी है, जिसमें मेग लैनिंग कि ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गतविजेता ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा पड़ाव रही है। इस टीम ने कई बार भारतीय फैंस के सपनों को चकनाचूर किया है। इसका असर सेमीफाइनल मुकाबले में भी देखा गया, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के दौरा अपना 100 प्रतिशत देने में कामयाब नहीं हुए।

सिर्फ 9 ओवर के खेल में ही 3 कैच टपका दिए और स्मृति मंधाना के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कई बार मिस फील्ड भी किया। जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोटे के पूरे 20 ओवर खेलते हुए सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। महिला टीम की ओर से इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है। कई फैंस का मानना है कि लड़कियों को क्रिकेट खेलने से पहले फील्डिंग पर काम करना चाहिए।

INDW vs AUSW: फैंस ने महिला टीम को लगाई फटकार

 

यह भी पढ़ें – “भाग यहां से BH@$C#”, शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुईं आग-बबूला, इस वजह से दी गंदी-गाली, वायरल हुआ VIDEO

One reply on ““पहले फील्डिंग सीखो फिर क्रिकेट खेलना”, सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम की खराब फील्डिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी”

Comments are closed.