INDW vs AUSW: टी20 विश्वकप 2023 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय महिला टीम का सामना आज यानि 23 फरवरी को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ। विश्व की सबसे मजबूत टीम के सामने टीम इंडिया को अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाने की दरकार थी। लेकिन फील्डिंग के मामले में भारत की महिलायें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से 20 ओवर के खेल में 172 रन बनाए गए। जिसमें खराब फील्डिंग का अहम रोल रहा, जिसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम को खरी-खोटी सुनाई।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 173 रन का लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी है, जिसमें मेग लैनिंग कि ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गतविजेता ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा पड़ाव रही है। इस टीम ने कई बार भारतीय फैंस के सपनों को चकनाचूर किया है। इसका असर सेमीफाइनल मुकाबले में भी देखा गया, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के दौरा अपना 100 प्रतिशत देने में कामयाब नहीं हुए।
सिर्फ 9 ओवर के खेल में ही 3 कैच टपका दिए और स्मृति मंधाना के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कई बार मिस फील्ड भी किया। जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोटे के पूरे 20 ओवर खेलते हुए सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। महिला टीम की ओर से इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है। कई फैंस का मानना है कि लड़कियों को क्रिकेट खेलने से पहले फील्डिंग पर काम करना चाहिए।
INDW vs AUSW: फैंस ने महिला टीम को लगाई फटकार
खा खाकर कुछ तो मोटी हो गई है कुछ को दौड़ा नही जा रहा । फील्डिंग कोच क्या फील्डिंग सिखाता है इनको । #INDWvsAUSW
— rahul yadav (@rahulya13904505) February 23, 2023
आप चाहें तो मुझे बुरा भला कह सकते हैं ; मगर इतनी ख़राब फील्डिंग करने वाली टीम फाइनल खेलने में अक्सर कामयाब नहीं होती! इनका बेसिक्स पर मेहनत करने की ज़रुरत है।#INDWvsAUSW #ICCWomensT20WorldCup
— कुमार शिवम् /KUMAR SHIVAM🇮🇳 (@shivam4784) February 23, 2023
@ImHarmanpreet @TheShafaliVerma@13richaghosh
इतना बड़ा मैच ओर इतनी लचर फील्डिंग
क्या ये WPL में जाने की खुशी का असर है— Tarun Bhardwaj (@TarunBh72248820) February 23, 2023
बेकार विकेटकीपिंग, बेकार फील्डिंग। लग रहा है स्कूल क्रिकेट चल रहा है। कोई एफर्ट ही नहीं है।
मैं देख ही क्यों रहा हूँ! #INDvAUS #T20WomensWorldCup
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) February 23, 2023
ऐसी फील्डिंग की तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। वो भी सेमीफाइनल में 😑 #INDWvsAUSW
— Vivek Shukla (@vidrohi_offical) February 23, 2023
#INDWvsAUSW थोङा फिल्डिंग में सुधार होना चाहिए
— Vikash Mundel (@chotachatri01) February 23, 2023
नादान की दोस्ती जी का जंजाल रिचा की कीपिंग और सैफाली की फील्डिंग से अच्छी तो स्कूल की लड़किया कर लेती हैं @13richaghosh @ImHarmanpreet @BCCIWomen #iccwomemst20worldcup#indvaus
— Abhi Sharma (@Abhisharmo) February 23, 2023
ना कैच हो रहे न स्टंप्स बस मिस फील्डिंग बढ़िया से कर रही है। इनकी सैलरी आधी कर देनी चाहिए।
— Sniper (@HarmLessHumor) February 23, 2023
ऐसी घटिया फ़ील्डिंग कर के किस टीम को अपने मैच जीतते देखा ? मैदान में सो रहें या फिर #WPL के पैसे के आगे कुछ दिख नहीं रहा । कुछ तो शर्म करो !
— Sanjeev Kumar (@Sanjeev_Analyst) February 23, 2023
अरे चूmतियो तुम पहले फील्डिंग करना सीखो, तब क्रिकेट खेलना….!!#INDWvsAUSW
— व𝐬𝐮ली 🇮🇳 (@Vasooli_4) February 23, 2023
फील्डिंग सुधारो बहन !! 😤😤😤#INDvsAUS #INDWvsAUSW
— Chetan Anand (@tweetsbychetan) February 23, 2023
भारत की फील्डिंग का स्तर देख कर लग रहा कि भारत आज भी हारेगा 😡#T20WorldCup2023 #INDWvsAUSW
— Shashi Kumar Yadav (@imsky_247) February 23, 2023
यह भी पढ़ें – “भाग यहां से BH@$C#”, शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुईं आग-बबूला, इस वजह से दी गंदी-गाली, वायरल हुआ VIDEO
Comments are closed.