"भाग यहां से BH@$C#", शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुईं आग-बबूला, इस वजह से दी गंदी-गाली, वायरल हुआ VIDEO
Published - 23 Feb 2023, 02:23 PM

INDW vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए तो जानी ही जाती है। टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में उन्होंने अपने तीखे तेवर भी दिखा डाले। भारतीय टीम आज यानि 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी। जिसकी गहमा-गहमी में शेफाली वर्मा की ओर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का कैच लपकने के बाद गुस्से से लाल चहरे के साथ हिन्दी में गंदी गाली देती हुई नजर आईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
Shefali Verma ने लाइव मैच में दी गंदी-गाली
23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्वकप 2023 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी। मेग लैनिंग की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो उनके बल्लेबाजों ने 20 ओवर के खेल में भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए एक बड़ा स्कोर हासिल किया।
हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के साथ ही शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के द्वारा की गई एक हरकत ने सुर्खियां बटोर ली है। जो उन्होंने बेथ मूनी का कैच लपक कर की। 11.5 ओवर में पॉइंट की दिशा में शेफाली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का कैच लपका और इसके बाद वह उन्हें गंदी गाली देते हुए मैदान से बाहर होने को कहने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1628757121637679104?s=20
इस वजह से Shefali Verma ने दी गाली
गौरतलब है कि 11.5 ओवर में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के कैच के चलते बेथ मुनी को पवेलियन की राह लौटना पड़ा। लेकिन 10.4 ओवर में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक आसान सा कैच टपका दिया था। मिड ऑफ की दिशा में भागते हुए शेफाली ने बेथ का कैच गिरा दिया था। जिसके चलते जब आखिरकार उन्हें वापसी करने का मौका दिया मिला तो वर्मा ने अपना आपा खो दिया और गाली दे डाली।
यह भी पढ़ें - चौका बचाने के लिए ‘सुपर-वुमेन’ बनीं स्नेह राणा, डाइव लगाकर बाउंड्री से 2 इंच पहले रोकी गेंद, वायरल हुआ VIDEO
Tagged:
team india Shefali verma INDW vs AUSW