न्यूजीलैंड में इतिहास रचने उतरेगी भारतीय महिला टीम, T20 जीत करेगी वनडे की तैयारी

Published - 08 Feb 2022, 09:53 AM

भारतीय महिला टीम को 5वें मैच में शिकस्त देकर सीरीज पर 4-1 से साउथ अफ्रीका की टीम ने किया कब्जा

IND W vs NZ W: फरवरी 9 को Indian women's team क्वीन्सटाउन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 का मुकाबला खेलने वाली है। यदि Indian women's team यह मैच जीत जाती है, तो वह भारत का इतिहास बदल देगी। असल में, जब बात होती है न्यूज़ीलैंड की धरती पर जीत की हो तो भारत का इतिहास और भी खराब है। Indian women's team के लिए न्यूज़ीलैंड को चुनौती देना आसान बात नहीं होगी क्योंकि T20 फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी है।

T20 के जरिए मिल सकता है वनडे सीरीज में खेलने का मौका

 Indian women's team

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का T20 मुकाबला फरवरी 9 को सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू होगा। जब सब भारतवासी सो रहे होंगे या कुछ नींद से जाग रहे होंगे तब भारत की ये बेटियाँ अपने देश का इतिहास बदलने के लिए मैदान पर डट कर खड़ी होंगी। इस T20 मैच के बाद फरवरी 12 से इसी मैदान पर वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कर रही हैं। कल यदि भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो फिर भारतीय महिला टीम को वनडे सीरीज खेलने का नया बल मिलेगा। भारतीय महिलाओं का मकसद टी20 को जीतकर वनडे सीरीज की तैयारियों को मजबूत करना है।

Indian women's team का एकमात्र मकसद T20 को जीत वनडे सीरीज की तयारी करना ही नहीं है बल्कि न्यूज़ीलैंड की जमीन पर भारत का इतिहास बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज तक भारत ने न्यूज़ीलैंड की जमीन पर एक भी T20 मुकाबला नहीं जीत पाया है। भारतीय महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड के मैदान पर 3 T20 मैच खेले हैं और वह तीनों ही मैच हारे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों के नतीजे पर गौर करें, तो पलड़ा 3-2 से न्यूजीलैंड की ओर झुका है। लेकिन हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए अच्छी बात ये है कि फरवरी 2020 में खेली टी20 की आखिरी बाजी उनके नाम रही थी।

Indian women's team की काबिल खिलाड़ी

 Indian women's team

क्रिकेट में हर एक दिन नया दिन माना जाता है। क्रिकेट में आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि कोई खिलाड़ी कैसे खेलेगा। कई बार कोई खिलाड़ी बहुत शानदार प्रदर्शन दिखा देता है तो वहीं कोई खिलाड़ी उसके विपरीत प्रदर्शन दिखाता है। ऐसे में भारत की महिला टीम भी अपने लिए 9 फरवरी के नए दिन को खास बनाने उतरेंगी। वो ऐसा कर भी सकती हैं क्योंकि टीम में काबिल खिलाड़ियों की भरमार है, जिनका खेल अगर उम्मीदों के मुताबिक रहा तो फिर जीत से सांठगांठ के साथ वनडे सीरीज के लिए भी जोश हाई होता दिखेगा।

Tagged:

harmanpreet kaur team india BCCI Women
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.