इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन काफी रोमांचक चल रहा है. कोरोना वायरस की बजह से इस साल टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा हैं. इस महामारी की बजह से यह टूर्नामेंट बायो बबल में खेला जा रहा है और अधिकांश खिलाड़ी अपने परिवार से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए ये खिलाड़ी अपने परिवार के हाल फैंस तक पंहुचा रहे हैं.
डेविड वार्नर ने की अपनी वाइफ की तारीफ
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का परिवार हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल में उनके साथ नहीं हैं. डेविड वार्नर यूएई में आईपीएल खेल रहे हैं. वही उनकी पत्नी और तीनो बेटियां ऑस्ट्रेलिया में हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर एक अलग ही अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
डेविड वार्नर अक्सर अपनी पत्नी और बच्चियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. और वार्नर ने अपनी पत्नी की जो तस्वीर शेयर की हैं, उससे वह कोई कड़ी ट्रेनिंग करती हुई नज़र आ रही हैं. ऐसे में डेविड वार्नर अपनी पत्नी की इस ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दिखे हैं.
हैदराबाद के वार्नर को अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर काफी वीडियो बनाते हुए देखा गया है. जहां वो अक्सर हिंदी फिल्मों के गानों को गाने और उसपर एक्टिंग करने की प्रयास करते हुए कई देखे गए हैं. इस समय वार्नर यूएई में मौजूद है.
अपनी वाइफ की ट्रेनिंग से खुश वार्नर ने कहा?
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने अपनी वाइफ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि
“इस चैलेंज को लेने के लिए तुम पर गर्व है मेरी पत्नी. मुझे इस बारे में बहुत कम पता है कि शो में क्या हुआ हैं और मैं इसे आज रात में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ. मैंने पहली बार अपनी पत्नी को इतनी कड़ी मेहनत करते हुए देखा हैं.”
पहले भी सोशल मिडिया पर शेयर की थी तस्वीर
डेविड वार्नर ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी कैंडिस वार्नर की फिटनेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि
“मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकता हूँ की मुझे अपनी पत्नी कैंडिस वार्नर पर कितना गर्व हैं. मेरे घर से दूर रहने पर सिर्फ तीन बच्चो का ध्यान ही नहीं रख रही बल्कि साथ ही साथ लगातार हर दिन ट्रेनिंग भी कर रही हैं.”
आईपीएल में हैदराबाद का परफॉरमेंस मिला-जुला रहा है. पिछला मैच कोलकाता नाईटराइडर्स से सुपर ओवर में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अब पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. हैदराबाद ने अब तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अभी तक 9 मुकाबलें खेले है, जिसमें उन्हें 3 में जीत मिली, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा.