IPL 2020 MS DHONI 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सभी टीमें आईपीएल-2020 का खिताफ उठाने की जंग में लगी हुई है. जहां दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जाना एक दम पक्का दिख रहा है. लेकिन इस बीच एक ऐसी टीम भी है जिसे आप ने हर सीजन में अच्छा करते हुए देखा है, हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की जिसे इस सीजन काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी पर क्यों उठ रहे गंभीर सवाल

IPL 2020: MS Dhoni Admits CSK Have Been a 'Bit Too Relaxed' at Times This Season

आईपीएल के इतिहास में जो टीम हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करती थी आखिर उसे इस सीजन क्या हुआ. ऐसे में सीएसके और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल उठाना लाजमी हैं. इस सीजन में चेन्नई की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा.

दरअसल, रविवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को एक ओर हार मिली, जिस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया. तो वही अब इस मुकाबले के महेंद्र सिंह धोनी पर ये सवाल उठा रहा है कि ब्रावो को चोटिल हो जाने बाद उन्होंने जडेजा को ओवर क्यों दिया?

बताया जा रहा है कि इस मुकाबले में धोनी से मिस कैलकुलेशन हो गई, जिसके कारण चेन्नई को इस मुकाबले में हार मिली. धोनी से मैच के दौरान में भी कुछ ऐसी गलतिया हुई. जिसकी वजह से उनके ऊपर ये मुकाबला हारने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं.

चोटिल ब्रावो को मिला रहे बार-बार मौके, लेकिन इमरान ताहिर को मौका क्यों नहीं ?

IPL 2020: Bravo and Tahir to lead the bowling attack of CSK » FirstSportz

पिछले सीजन में पर्पल कैप पर कब्ज़ा करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को इस सीजन में अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका मिला है. बल्कि ताहिर पूरी तरह से फिट है और अपनी बारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

वही ड्वेन ब्रावो को इस सीजन में चोट के चलते काफी मुकाबलों में मौका नहीं मिला, वही जब उन्हें मौका मिला तो वो एक बार रविवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोटिल हो गए. इससे पहले उन्हें कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ भी एक मुकाबला खेला था.

जिसमें धोनी से सबसे बड़ी गलती हुई थी उन्होंने ब्रावो से पहले केदार जाधव को बल्लेबाजी पर भेज दिया था. जिसमें केदार कुछ खास नहीं कर सके. जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को उस मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था.

केदार और पीयूष चावला की जगह जगदीशन और साईं किशोर को क्यों नहीं मिल रहा मौका

ESwyDoDUcAEhdvq

आईपीएल-2020 के सी सीजन में फ्लॉप नज़र आ रहे चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी केदार जाधव और पीयूष चावला. लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें बार-बार मौके दे रही हैं और वो हर बार टीम के इरादों पर खरे नहीं उतर रहे हैं.

चेन्नई में इन अनुभवी खिलाड़ी को छोड़ दे, तो टीम में अभी भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद है जो टीम के इरादों पर खड़े उतर सकते है. इन दोनों खिलाड़ियों का नाम साईं किशोर और एन. जगदीशन है, जिन्होंने घरेलू मैचेंस में धमाल करके दिखाया है साथ ही ये दोनों खिलाड़ी तमिलनाडू प्रीमियर लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं.

अगर हम एन जगदीशन की बात करें तो इस खिलाड़ी को इस सीजन में अपनी से खेलने का एक मौका दिया गया था. जिसमें उन्होंने 28 गेंदों की मदद से 33 रनों की पारी खेली थी और साथ ही उन्होंने इस मैच में उन्होंने 4 चौके जड़े थे. लेकिन अभी तक साईं किशोर को एक भी मौका नहीं मिला है.