भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी देशों के खिलाफ किया ही शानदार प्रदर्शन

Published - 09 Aug 2021, 05:14 PM

bumrah

Indian Cricket Team इस समय इंग्लैंड की जमीन पर इंग्लैंड के ही खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में शुरू भी हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 183 रन पर ही ढेर हो गई थी। जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने तो 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि सच बता दें कि 2018 से लेकर अभी तक Indian तेज गेंदबाजों ने 2018 के बाद से आज तक दुनिया के हर देश में झंडे गाड़े हैं।

Indian तेज गेंदबाज हैं टॉप पर

jaspreet bumrah

हर एक देश के हालात और पिच बहुत ही अलग होते हैं। बावजूद इसके अगर कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाता है तो उसे हमेशा से ही सम्मान की नजर से देखा जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि Indian तेज गेंदबाज तो हमेशा से ही कमाल करते आ रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज दुनिया में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट और औसत के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। 2018 से लेकर अभी तक भारतीय तेज गेंदबाजों ने 34 मैच खेले हैं, जिनमें 22.92 की औसत और 46.33 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 366 विकेट ले चुके हैं। जो किसी भी और देश से बहुत ही ज्यादा हैं।

टॉप पांच में India के साथ ही हैं ये देश

indian test cricket team

दुनिया के हर एक क्रिकेट टीम अपना वर्चस्व स्थापित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। बल्लेबाजों ने स्कोर कितना भी बनाया हो उसका बचाव करने की जिम्मेदारी गेंदबाजों की ही होती है। अब गेंदबाज रन बचाने के साथ ही विकेट भी ले लें तो यह सोने पर सुहागा वाला काम हो जाता है। आपको बता दें कि 2018 के बाद से सभी टेस्ट मैचों के आंकड़ों के मुताबिक आज भी Indian तेज गेंदबाजों ने सबसे बेहतरीन औसत के साथ विकेट झटके हैं।

इसके बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम 27 मैचों में 24.02 की औसत से 362 विकेट दर्ज हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (25 मैच में 24.75 की औसत से 369 विकेट), चौथे पर 27 मैचों में 25.66 की औसत से 334 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया और 43 मैचों में 26.07 की औसत और 489 विकेट के साथ इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है।

अंतिम पांच स्थान पर हैं यह चार टीमें

वेस्टइंडीज टेस्ट cricket team

शीर्ष पांच के बारे में सभी को पता है तो अब बात करते हैं अंतिम पांच टीमों की। तो आपको बता दें कि जब बात टेस्ट मैचों में बेहतर औसत के साथ विकेट झटकने की हो तो 26 मैचों में 26.23 की औसत और 286 विकेट के साथ वेस्टइंडीज की टीम छठे स्थान पर मौजूद है। इसके बाद सातवें स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 25 टेस्ट मैच खेलकर 28.70 की औसत से 236 विकेट अपने नाम किए हैं।

आगे और बताते चलें कि 30 मैचों में 33.68 की औसत से 199 विकेट झटककर श्रीलंका की टीम आठवें नंबर पर है। इसके बाद 10 मैचों में 73 विकेट (35.01 औसत) के साथ जिम्बाम्बे और 20 मैचों में 48.36 की औसत और 73 विकेट के साथ बांग्लादेश क्रमशः नवें और दसवें नंबर पर मौजूद हैं।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.