Indian Cricket team की एक और सीरीज आई सामने, पहली बार वनडे सीरीज खेलने आएगी अफगान सेना

Published - 14 Dec 2021, 08:09 AM

Indian Cricket team

IND vs AFG 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु श्रृंखला में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम (Indian Cricket team) साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी कमर कस ली हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज में हिस्सा लेना हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर से खेली जाने वाली टेस्ट मैच के साथ होगी. जिसके लिए भारतीय टीम 16 दिसम्बर को साउथ अफ्रीका रवाना होगी.

इसी बीच भारतीय टीम (Indian Cricket team) का एक और दौरा सामने आया हैं. दरअसल टीम इंडिया अगले साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

पहली बार वनडे सीरीज में भिड़ेगी भारत और अफगानिस्तान

भारतीय टीम (Indian Cricket team) अगले साल के मार्च महीने में 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज में अफगानिस्तान का सामना करेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को अपना शेड्यूल जारी कर इसकी जानकारी दी. भारत और अफगानिस्तान पहली बार एक दूसरे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. इससे पहले ये दोनों टीमें कई बार आपस में भिड़ चुकी हैं, लेकिन दोनों का सामना वर्ल्डकप (World Cup) या एशिया कप (Asia Cup) जैसे टूर्नामेंट में ही हुआ है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के शेड्यूल के मुताबिक, अफगान टीम साल 2022 में कुल 11 एकदिवसीय, चार टी20आई और दो टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसमें से 18 मैच वह घर में खेलेगी और 34 मैच घर से बाहर खेलेगी.

3 साल के भारत दौरे पर आएगी अफगान टीम

Indian Cricket team

अफगान टीम लगभग 3 सालों के बाद भारतीय दौरे पर आएगी. इससे पहले आल से 3 साल पहले साल 2018 में अफगानिस्तान टीम एक टेस्ट मैच के लिए भारत आई थी. इस मैच में शिखर धवन ने शतक लगाया था और भारत ने आसानी से यह मैच जीत लिया था. ये मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया था.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी बताया है कि वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर भी दोनों बोर्ड के साथ बात कर रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्थगित हुए टेस्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Tagged:

Afghanistan Cricket board asia cup World Cup IND vs AFG 2022 indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.