Sons of these 3 former Indian veteran players can debut in Team India soon
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकते हैं इन 3 पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, एक ने तो घरेलू क्रिकेट में बरपा रखा है कहर ∼

सचिन तेंदुलकर, जैसे कई भारतीय दिग्गजों ने 2000 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में उभरकर सामने आए और खूब नाम कमाया। उन्होंने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए लंबे साल तक खेला टीम को शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जब विश्व में सबसे ज्याद रन बनाने की बात आती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर आता है।

इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में अपनी एक छाप छोड़ी है, जो क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं भूल सकता। वहीं अब इन खिलाड़ियों के बच्चे भी टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए जमकर पसीने बहा रहे हैं। आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन तीन महान खिलाड़ियों के बारे में जिनके बेटे टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर अब मुंबई छोड़कर इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर, सचिन तेंदुलकर ने भी किया कन्फर्म - Arjun Tendulkar has left Mumbai state team and will now ply his trade

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों गेंदबाजी से घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू लीग में गोवा की तरफ से खेलते हुए अपना पदार्पण किया था। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी धारधार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के रास्ते का रोड़ा बने थे। उन्होंने गोवा को कई अहम मैचों में कंसूसी से रन देते हुए जीत दिलाई थी।

अर्जुन इस समय युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की कोचिंग में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं। पिछले 2 सालों से वह मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा हैं। लेकिन, उन्हें आईपीएल में भी पदार्पण करने का मौका तक नहीं मिला है। लेकिन, उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में डेब्यू कर सकते हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse