यूपी के हाथरस में हुए केस पर बोले कप्तान विराट कोहली, कहा यह क्रूरता ही हद से है परे

Table of Contents
टीम इंडिया और आईपीएल-2020 के आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. जिसकी वजह से आज वो पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से जाने जाते है. लेकिन विराट कोहली ट्वीटर पर भी कई मुद्दों को लेकर बोलते हैं, इस बार कप्तान विराट कोहली ने यूपी में हुए हाथरस केस पर ये बात कही है.
कप्तान विराट कोहली ने हाथरस केस पर क्या कहा
यूपी के हाथरस जिले में 14 सितम्बर को 19 साल की लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद, उसकी मंगलवार को सुबह दिल्ली सफ़दरगंज अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में ये कहा कि
"यह केस क्रूरता की हदें पार करने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद जताता हूँ कि पीड़िता को जल्द ही न्याय मिलेगा."
What happened in #Hathras is inhumane and goes beyond cruelty. Hope the culprits of this heinous crime will be brought to justice. #JusticeForManishaValmiki
— Virat Kohli (@imVkohli) September 29, 2020
इस केस के मामले में हाथरस पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यूएई में हो रहे आईपीएल-2020 के 13वें में खेल रहे कप्तान विराट कोहली ने एक मुकाबले के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए. इस केस को एक बहुत ही शर्मसार केस बताया था.
हाथरस में हुए केस की पीड़िता का कब हुआ अंतिम संस्कार
दिल्ली के सफ़दरगंज अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद, पीड़िता के शव को भारी सुरक्षा के बीच रात करीब पौने एक बजे गांव लाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों की मंशा थी कि सुबह होने से पहले शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाए,जबकि परिवार का कहना था कि वो सुबह होने पर अंतिम संस्कार करेंगे.
जिसके बाद इस को लेकर हंगामा शुरू हो गया. महिलाएं अम्बुलेंस के सामने लेट गई, जिसके बाद ये हंगामा लगभग आधी रात 2 बजे तक चला रहा. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन सभी महिलायों को एम्बुलेंस के सामने से हटाया.
जिसके बाद मौजूदा डीएम और एसपी ने हाल को समझते हुए ग्रामीणों और परिवार बालों को समझाया, जिसके के बाद हाथरस की पीड़िता का शव शमशान ले जाया गया और करीब ढाई बजे पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लोगों ने ऐसे जताया गुस्सा
19 साल की हाथरस की बिटिया, जिसके साथ 14 सितम्बर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. उसने मंगलवार की सुबह दिल्ली के सफ़दरगंज अस्पताल में अपनी आखिरी साँस ली. जिसके बाद पूरे देश ने इस पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वालो को मारने को लेकर काफी हंगामा किया और अपना दुःख जताया. वही बड़े-बड़े कलाकारों ने इस बिटिया के साथ हुए दुष्कर्म को, देश के लिए एक और शर्मसार घड़ी बताई.
Tagged:
विराट कोहली भारत