IND vs SA: दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई 100% पक्की, यकीन नहीं आता तो देख लीजिये यह आंकड़े...

Published - 17 Sep 2019, 12:26 PM

खिलाड़ी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाने वाला था लेकिन भारी बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। अब सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं मोहाली में खेले गए टी 20 मैच 2009 से अभी तक के आंकड़ों के बारे में जिससे आप भी समझ जाएंगे की किस टीम का पड़ला भारी है...

यह आंकड़ें निश्चित करते हैं भारत की जीत

# मोहाली में टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कप्तान ने 27 मार्च 2016 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

# मोहाली के इस स्टेडियन में आज तक 2 बार 80 या इससे ज्‍यादा रन की साझेदारी बल्‍लेबाजों के बीच हो चुकी है। जिसमें पहली श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ 80 रन की साझेदारी की थी। इसी मैच में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने भी 80 या उससे अधिक रन की साझेदारी की थी।

# भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में 2 टी20 इंटरनेशनल खेले और दोनों में जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका और वर्ल्‍ड टी20 में 27 मार्च 2016 को ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी। ये दोनों मुकाबले भारत ने 6 विकेट से जीते।

# भारत ने घर में अब तक एक बार भी साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 मैच में हार का स्वाद नहीं चखाया है। दोनों के बीच 2015 में धर्मशाला और कटक में मैच खेले गए और दोनों में ही मेहमान टीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन अगर आप मोहाली के आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत

# भारत ने जहां दोनों मुकाबले जीते, वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान ने इस जगह पर अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं। उसे 2016 वर्ल्‍ड टी20 में न्‍यूजीलैंड के हाथों 22 रन और फिर ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 21 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

टी 20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुनाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.