भारत बनाम साउथ अफ्रीका: हार के बाद बोले टेम्बा बावुमा, भारत को हराना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं
Published - 19 Sep 2019, 08:40 AM

मोहाली में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच में मेजमानों ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एक खिलाड़ी है जो शायद अपनी किस्मत को कोस रहा होगा, क्योंकि वह अपने डेब्यू टी 20 मैच में अर्धशतक लगाने से एक कदम दूर रह गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेम्बा बावुमा की जो 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैच हारने के बाद बावुमा ने माना भारत को हराना मुश्किल है लेकिन हम हरा सकते हैं।
हम मिडिल ओवर्स में ही हार गए मैच
भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाले टेम्बा बावुमा अर्धशतक जड़ने से चूक गए। जी हां, उन्होंने 43 गेंदों पर 49 रन बनाए और रविंद्र जडेजा के शिकार हो गए।
बावुमा ने मैच हारने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,
" पहले 10-12 ओवर हमने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख पाए। मेरे हिसाब से हम 12 से 15 वें ओवर के बीच मैच हार गए।"
"जब डेविड मिलर 13 वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, तब हम मजबूत स्थिति में थे। हम 180 के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे थे। लेकिन मैं उस मूमेंटम को नहीं पा सका और जैसा की परिणाम से पता चलता है कि कोई साथी खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सका।"
भारत को हराना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं
29 वर्षीय टेम्बा की इमेज टेस्ट प्लेयर वाली है लेकिन उन्होंने अपने पहले टी 20 मैच में साबित कर दिया कि वह तीनों फॉर्मेट के लिए परफैक्ट खिलाड़ी हैं। हार को लेकर उन्होंने कहा,
हां, भारत को हराना मुश्किल है लेकिन हम यह कर सकते हैं। हमने बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
अब हमारा उद्देश्य रविवार को होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इस सीरीज को 1-1 से बराबर करना है।
मैं खुद को एक स्वार्थी खिलाड़ी के रूप में नहीं देखता। मैंने हमेशा टीम को पहले रखा। यदि आप इस तरह से देखते हैं कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया, तो मैंने दिखाया कि मैंने टीम को पहले रखा।”
आपको बता दें, कि टेम्बा का यह टी 20 डेब्यू मैच था जिसमें वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शऩ किया लेकिन विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार भारत के हाथों 7 विकेट से हार गए।
Tagged:
डेविड मिलर क्विंटन डी कॉक भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेम्बा बावुमा