भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे वनडे सीरिज का फाइनल मुकाबला 17 जुलाई को शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई हैं. 3 मैचों की इस वनडे सीरिज में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी कर ली हैं.
अगर वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की बात की जाये तो भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत ही धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमे भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने 137 रनों की लाजवाब पारी खेल कर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था.
अगर दुसरे वनडे मैच की बात की जाये तो इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा सके और न ही भारतीय गेंदबाजों ने भी साथ दिया. दुसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 322 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा पर्ने उतरी भारतीय टीम की शुरूआती ही बहुत खराब हुई और एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए.
भारतीय कप्तान ने अपनी टीम को बचाने की पूरी कोशिस जरुर की थी लेकिन वह भी ज्यादा समय तक पिच पर टिक न सके. औए इस तरह से भारतीय टीम मात्र 236 रन के स्कोर पर ही आल आउट हो गयी.
फ़िलहाल फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी हल ही में टी-20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सीरिज पर कब्जा कर लिया था और अब भारत की नजर वनडे सीरिज पर टिकी हुई हैं जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर अपना पसीना बहा रहे हैं.
भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना.
इंग्लैंड टीम:
इयान मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, मोइन अली, बेन स्टोक्स, डेविड वेली, लीम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड.