IND vs ENG,Match Report: रोमांचक मैच में भारत को मिली 7 रनों से जीत, करन की मेहनत गयी बेकार

Published - 28 Mar 2021, 05:01 PM

3 कारण क्यों BCCI नहीं चाहती की भारतीय खिलाड़ी खेले विदेशी टी20 लीग

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच पुणे के मैदान पर खेला गया। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए मैच में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इंग्लैंड को मैच में 7 रन से हार मिली।

भारतीय टीम ने दिया था 330 का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 229 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा (37 रन), शिखर धवन (67 रन), ऋषभ पंत (78 रन) और हार्दिक पंड्या से बेहतरीन 64 रनों की पारी देखने को मिली।

इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो सैम करन, रिच टॉपले, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, को 1-1 विकेट मिला। जबकि आदिल रशीद को 2 विकेट और मार्क वुड ने 3 विकेट मिला।

इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में मिली हार

इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी पर नजर डाले तो इंग्लैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो शानदार प्रदर्शन करने में असफल हुए। मैच में डेविड मलान ने अर्धशतक लगाया, वहीं दूसरी तरफ सैम करन ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। सैम करन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम से इंग्लैंड 7 रन से हार गई।

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम इंडिया के ओर से शार्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। शार्दूल ने मैच में 4 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर को मैच में 3 विकेट मिला। मैच के आखिरी ओवरों में रोहित शर्मा और कोहली की शानदार रणनीति काम कर गई।

रोहित शर्मा की रणनीति कर गई काम

आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को 19 रनों की जरूरत थी, सबसे बड़ा सवाल था कि कौन से दो खिलाड़ियों से अगले दो ओवर गेदबाजी करवाई जाए। टीम के पास प्रसिद्द कृष्णा, टी नटराजन उपलब्ध थे, वहीं हार्दिक ने भी इस मैच में गेंदबाजी की। हार्दिक को 49वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया। यह रोहित शर्मा का फैसला था। हार्दिक को गेंदबाजी देने के लिए रोहित शर्मा ने विराट से कहा, जबकि विराट कोहली टी नटराजन को गेंदबाजी करने के लिए कह रहें थे।

Tagged:

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड हार्दिक पंड्या
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.